बुधवार, 23 नवंबर 2022

पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आयी गांव की दस दुकाने ध्वस्त

 


मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा हाईवे की जद में आयी गांव शेरनगर में स्थित करीब दस दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। वहीं ग्राम पंचायत की भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। यहां पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए खेती की हुई थी। एसडीएम सदर ने फसल को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट करा दिया।पानीपत खटीमा हाईवे के निर्माण को लेकर बडी तेजी के साथ कार्य चल रहा है। हाईवे की जद में आ रही दुकाने और कमानों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। इसके लिए एसडीएम सदर के यहां से सभी को पूर्व में नोटिस भी जारी हो चुके है। बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में गांव शेरनगर में करीब दस दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को अपनी दुकाने हटाने के लिए एसडीएम की और से नोटिस दिए गए है। उधर एसडीएम सदर परमानंद झा ने गांव शेरनगर के जंगल में पहुंचकर ग्राम पंचायत की भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया है। यहां पर कुछ लोगों ने कब्जा करते हुए खेती की हुई थी। एसडीएम ने अपने सामने ट्रैक्टर से उक्त फसल को जोतकर नष्ट करा दिया। वहीं कब्जा मुक्त भूमि पर फिर से कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

“पानीपत खटीमा हाईवे का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। गांव शेनगर में दस और दुकानों को ध्वस्त कराया गया है। वहीं शेरनगर में कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा हुआ हुआ था। इसमें से कुछ भूमि बंजर भी है। उक्त भूमि को कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है।”



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...