बुधवार, 2 नवंबर 2022

शहर गौशाला में गोपाष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई


मुजफ्फरनगर । श्री गौशाला सभा रजिस्टर्ड शहर मुजफ्फरनगर द्वारा गऊ अष्टमी के पावन अवसर पर गऊ पूजन और भंडारे का आयोजन बड़ी धूम धाम से आयोजित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल के कहा की सत्य सनातन धर्म में गऊ सेवा को सर्वोच्च सेवा का दर्जा प्राप्त है।मनुष्य गऊ सेवा करके अपने सभी कष्ट दूर कर सकता है ।गौ पूजन के दौरान गौशाला अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल, वरिष्ठ व्यापारी नेता  कृष्ण गोपाल मित्तल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा,तरुण मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,शिवकुमार सिंघल,सुनील तायल,अमन तायल,कार्तिक गोयल,राहुल गोयल,योगेश जैन उपस्थित रहे।

सिद्ध बली स्टील पर भीम कंसल व अन्य लोगों ने गौपूजा की। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...