बुधवार, 30 नवंबर 2022

यातायात नियमों के पालन की अपील के साथ यातायात माह समाप्त


मुज़फ्फरनगर। यातायात आफिस पर यातायात माह नंवबर का समापन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जीवन में सभी यातायात के नियमों का पालन करें और सुरक्षित जीवन जियें। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रतिसार निरीक्षक मौहम्मद नदीम ने कहा कि यातायात के नियमों की अनदेखी के चलते ऐसी अकाल मौत होती हैं जिनको सजग और जागरूक रहकर रोका जा सकता है, यातायात के नियम और उनका पालन हमें सदैव सुरक्षित रखता है इसलिए सबसे पहले घर परिवार में सदस्यों को जागरूक करें, और खुद भी जागरूक रहें!! टी एस आई इंदरजीत सिंह ने नंवबर माह में चलाए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि जागरूकता अभियान समय समय पर चलाया जाता रहता है, सभी दुपहिया वाहन चालक हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें और चौपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, कार्यक्रम में महेश ज्ञानदीप स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और शिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने भी यातायात के नियमों को लेकर अपने विचार प्रकट किये, साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निशुल्क हेलमेट भी वितरित किये, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नादिर राणा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...