मुजफ्फरनगर । गायत्री ज्वेलर्स परिवार द्वारा टाउन हॉल मैदान में श्री खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया
जिसमें श्याम बाबा का भव्य श्रंगार इत्र वर्षा पुष्प वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे
सभी भक्तों को सुरेश गुप्ता पहाड़गंज वालों का सानिध्य प्राप्त हुआ*
आमंत्रित कलाकार मुजफ्फरनगर से *भजन गायक अर्पित गोयल* फतेहाबाद से *मशहूर भजन प्रवाहिका परविंदर पलक कोलकाता से श्याम बाबा के अनन्य भक्त संजय मित्तल द्वारा भजन वर्षा कर बाबा को खूब रिझाया
संजय मित्तल जी ने पंडाल में अपने भजनों की वर्षा कर भक्तों को नाचने झूमने पर विवश कर दिया
संकीर्तन में आए हुए सभी श्याम प्रेमियों ने श्याम रसोई मैं बाबा का अमृत मय प्रसाद ग्रहण किया ।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल, कुलदीप गोयल, टी आर न्यूज के एम डी अभिषेक वालिया, विशाल गर्ग, नवनीत गुप्ता आदि का स्वागत किया गया।
गायत्री परिवार द्वारा हजारों की संख्या में आए हुए श्याम प्रेमियों का स्वागत किया गया जिसमें मुख्य रुप से राकेश गर्ग जी राजीव गर्ग भव्य गर्ग रुद्र गर्ग दर्शन गर्ग उपस्थित रहे
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में विशाल गोयल कमल सिंघल विपुल तायल हिमांशु गोयल सोनू गर्ग सचिन सिंघल नवनीत कुछल विकास वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा
No comments:
Post a Comment