बुधवार, 30 नवंबर 2022

शामली मिल हादसे में घायल कर्मचारी की मौत

 


शामली। शामली में अपर दोआब शुगर मिल में गत दिवस हुए हादसे में झुलसे शुगर मिल कर्मचारी ने सुबह करनाल के निजी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। जिसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने शुगर मिल प्रशासन से उचित मुआवजा एवम एक नौकरी दिलाए जाने की मांग की है।आपको बता दें कि गत दिवस सदर कोतवाली क्षेत्र स्तिथ अपर डोआब शुगर मिल में टरबाइन का ज्वाइंट फटने के कारण कस्बा बनत निवासी शुगर मिल कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया था। जिसके बाद बुधवार की सुबह उसने हरियाणा के राज्य करनाल के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक शुगर मिल कर्मचारी पिछले कई वर्षो से शुगर मिल में कार्य कर रहा था। जहा कल हुए हादसे में वह करीब 95 प्रतिशत झुलस गया था। जहा आज सुबह उसकी मौत हो गई है। मृतक शुगर मिल कर्मचारी अपने पीछे 6 बच्चो को छोड़कर गया है। जिनके सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसके चलते मृतक के परिजनों ने शुगर मिल प्रशासन से मृतक के पुत्र को उसकी जगह नौकरी दिए जाने और परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...