मंगलवार, 8 नवंबर 2022

फरमानी नाज के भाई समेत आठ लोग डकैती में गिरफ्तार

 




मेरठ । सरधना पुलिस ने फरमानी नाज के भाई और जीजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इंडियन आइडल और 'हर-हर शंभू गीत' से चर्चा में आईं मशहूर सिंगर फरमानी नाज के भाई फ़रमान और पिता आरिफ सरिया लूटने वाले गिरोह के सरगना निकले। सरधना पुलिस ने फरमानी के भाई और जीजा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फरमानी का पिता फिलहाल फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...