सोमवार, 21 नवंबर 2022

मुठभेड़ में दो सगे भाई मारे गए


लखनऊ। दरोगा पर जानलेवा हमला कर पिस्टल लूटने वाले दो सगे भाईयो को आज तड़के यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि उनका तीसरा भाई मौके से फरार हो गया है। बिहार के रहने वाले इन तीनो भाइयों को कुख्यात बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीनों पिछले दिनों ही बिहार की पटना जेल से फरार हो गए थे। गौरतलब है कि वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में लक्सा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय पर कुछ दिन पहले जानलेवा हमला कर बदमाशों ने उनकी पिस्टल लूट ली थी। बदमाशों की इस दुस्साहसिक घटना के बाद वाराणसी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। आज अल सुबह वाराणसी क्राइम ब्रांच और थाना बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली कि रिंग रोड के पास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल शिव बाबू घायल हो गए। बदमाशों की तरफ से चलाई जा रही गोली के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों बदमाशों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन बदमाशों के पास से सब इंस्पेक्टर की लूटी गई 9 एमएम की पिस्टल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की शिनाख्त रजनीश उर्फ बबुआ सिंह व मनीष सिंह पुत्रगण शिव शंकर निवासी गोलवा थाना मोहिद्दीनपुर जिला समस्तीपुर बिहार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि यह बदमाश दोनों सगे भाई हैं जबकि तीसरा फरार बदमाश लल्लन सिंह भी इन्हीं दोनों का भाई है। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीनों पिछले दिनों ही बिहार की पटना जेल से फरार हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...