सोमवार, 21 नवंबर 2022

दरोगा की आत्महत्या में मुजफ्फरनगर की महिला सिपाही की गिरफ्तारी की तैयारी


 कानपुर। उपनिरीक्षक अनूप सिंह की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही क्राइम बांच  अब मुजफ्फरनगर निवासी आरोपित महिला सिपाही की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है। उसका अवकाश निरस्त कर दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम उसके गृह जनपद जाने की तैयारी में है।

फजलगंज थाना में तैनात रहे उपनिरीक्षक अनूप सिंह ने 10 नवम्बर को जहर खा लिया और उसकी उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद उपनिरीक्षक की पत्नी पूनम ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मृत उपनिरीक्षक अनूप की पत्नी पूनम ने दावा किया था कि महिला सिपाही से अनूप के संबंध थे। वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। विरोध पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी वजह से तंग होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने महिला सिपाही पर खुदकुशी के लिए मजबूर करना की धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दरोगा की मौत के बाद महिला सिपाही 10 दिन का अवकाश लेकर घर चली गई। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके अवकाश को निरस्त कर दिया गया। महिला सिपाही मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...