बुधवार, 30 नवंबर 2022

विधायक नाहिद हसन को मिली जमानत


 प्रयागराज। चित्रकूट की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के लिए बुधवार का दिन राहत भरी खबर लेकर आया है। उच्च न्यायालय ने गैंगस्टर मामले में नाहिद हसन की जमानत को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की वर्ष 2022 की 29 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के सिलसिले में आज हाईकोर्ट की ओर से भारी राहत हासिल हुई है। गैंगस्टर के मामले में प्रयागराज हाई कोर्ट में दाखिल की गई नाहिद हसन की जमानत याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा मंजूर कर लिया गया है। हाईकोर्ट द्वारा सपा एमएलए नाहिद हसन को गैंगस्टर के मामले में जमानत की मंजूरी दे दी गई है। वर्ष 2022 की 29 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद मुजफ्फरनगर के कारागार में बंद रहे समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन फिलहाल चित्रकूट की जिला जेल में बंद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...