नई दिल्ली । पालम इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों अपने मां-बाप, दादी और बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी केशव (25) को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि युवक ने नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। आरोपी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था और हाल ही में उसे नशा मुक्ति केंद्र से घर लाया गया था।
सूचना पर पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां खून ही खून नजर आ रहा था। युवक ने बहन की हत्या कमरे में की, उसका शव वहीं फर्श पर पड़ा था। दादी का शव कमरे में बिस्तर पर मिला। वहीं मां-बाप का शव बाथरूम में दिख रहा है। घर के अंदर बेडरूम से बाथरूम तक खून ही खून फैला हुआ था। आरोपी केशव (25) ने अपनी दादी दीवानो देवी (75), पिता दिनेश (50) मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) की हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment