शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

मुजफ्फरनगर पालिका में जाएंगी 19 महिलाएं


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद में इस बार 55 वार्ड बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने नगर पालिका के लिए आरक्षण का जो प्रस्ताव भेजा है, इसमें 19 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।

नगर पालिका परिषद में महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इसी के चलते 55 में से 19 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। महिलाओं का आरक्षण ओबीसी और एससी में भी विभाजित रहेगा। 27 प्रतिशत आरक्षण यहां ओबीसी के लिए रहेगा। 15 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

इसी के साथ आबादी के हिसाब से एससी का आरक्षण रहेगा। 11 प्रतिशत आबादी होने के कारण एससी के लिए पांच वार्ड आरक्षित किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपनी ओर से आरक्षण का यह प्रस्ताव भेजा है। अंतिम निर्णय शासन को लेना है। शासन स्तर पर ही तय होगा कि कौन सा वार्ड किस कैटेगिरी में रखा जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...