गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022

P.E.T के संबंध में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 


मुजफ्फरनगर । प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 (P.E.T) पेट के संबंध में प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों के साथ बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव, गृह की अध्यक्षता में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 के संबंध में समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ तैयारियों के दृष्टिगत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका प्रसारण जनपद के एनआईसी ऑफिस में किया गया। उक्त बैठक में जिलाधिकारी  चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  विनीत जयसवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के कुल 1900 केंद्रों पर 15 और 16 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के लिए शासन ने भी कमर कस ली है।

 उन्होने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी तरह नकल नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। परीक्षा के दिन ड्यूटी पर लगाये गए सभी सेक्टर, स्टेटिक एवं जोनल मजिस्ट्रेट सतर्क रहें एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...