शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

अग्नि वीर भर्ती : बारिश फिर बनी खलनायक


मुजफ्फरनगर । नगर में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली बारिश के कारण बाधित हो गई है। सुबह छह बजे बारिश हो जाने के कारण ट्रैक गीला हो गया। इस दौरान कई घंटों तक अभ्यर्थियों को रोक कर रखा गया। शुक्रवार सुबह ही बुढ़ाना और जानसठ तहसील के अभ्यर्थी रैली के लिए पहुंचे थे।

इससे पहले भी बारिश के कारण दो दिन भर्ती स्थगित करनी पड़ी थी। पहले भर्ती की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर की थी, जिसे बारिश के कारण 12 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया था।  

बता दें कि शनिवार से मेरठ जिले की भर्ती शुरू होगी। आठ अक्तूबर को मेरठ, नौ अक्तूबर को मवाना और 10 अक्तूबर को सरधना तहसील के अभ्यर्थी अग्निवीर बनने के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...