सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर में पेपर मिल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर ।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित पेपर मिल में काम करने वाला कर्मचारी राजकिशोर निवासी गांव बहादरपुर थाना सिखेडा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। ट्रैक्टर को ठेकेदार चला रहा था। अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। उसका सिर जमीन में जा लगा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अन्य कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बाइपास पर देर रात सड़क पार कर एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन काफी दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...