बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

सांप ने ले ली दो लोगों की जान


मुजफ्फरनगर । सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। 

बताया गया है कि जानसठ में मोहल्ला जन्नताबाद बारादरी निवासी जाकिर हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र इसहान घर में अपनी बहनों के साथ सोया हुआ था। उसी दौरान कमरे में सोते हुए एक सांप ने काट लिया। परिजन बालक के हाथ में रस्सी से बंध लगाकर गांव सादपुर में सांप के काटे का झाड़ने वाले के पास लेकर गए। उसने काफी इलाज किया, लेकिन बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन बालक को मुजफ्फरनगर हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा गांव तालड़ा निवासी 40 वर्षीय तालिब पुत्र हुसैन आलम पास के ही गांव गुज्जरेडी में पेड़ काटने के लिए गया था। उसी दौरान निकले सांप को उसने पकड़ लिया। तब सांप ने दो बार उसके हाथ में काट लिया। व्यक्ति द्वारा कोई भी इलाज नहीं कराया गया। जिसके चलते कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। परिजनों ने उसे गांव के चिकित्सक को दिखाया, जिसने उसे मेरठ ले जाने को कहा गया। परिजनों द्वारा मेरठ हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...