मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

ग्राम प्रधान के पुत्र की करंट लगने से मौत


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में करंट लगने से प्रधान के पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद शोक छा गया।  

परिजनों ने बताया कि गौरव (20) पुत्र श्रीराम घर में रखे तूफान पंखे को उठाकर रख रहा था। इसी दौरान पंखे में उतरे करंट लगने से उसे तेज झटका लगा और उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान के युवा पुत्र गौरव की मौत तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजन प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...