बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काटा


मुजफ्फरनगर । साकेत कालोनी निवासी सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को कुत्ते ने काट लिया।

प्रमोद त्यागी प्रतिदिन सुबह के समय मार्निंग वाक पर सदर बाजार जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी सुबह सवेरा उठकर वह मार्निंग के वाक के लिए गए थे। बताया कि जब वह सदर बाजार में वाक कर रहे थे तो पीछे से आए एक आवारा कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। बताया कि दर्द के बावजूद पहले वह घर पहुंचे और वहां से गाड़ी में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रमोद त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल के एआरवी विभाग में चिकित्सक ने घाव का मुआवयना किया। बताया कि उसके उपरांत चिकित्सक की सलाह पर उन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया कि चिकित्सक ने आराम की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...