शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

एडीएम प्रशासन ने वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया को बैठक


मुजफ्फरनगर।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन  द्वारा समस्त वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत व समस्त प्राजेक्ट मैनेजर के साथ समस्त वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त वार्डों में ओ0बी0सी0, एस0सी0 व सामान्य जाति के लोगों का भलिभाति सर्वे कराकर दिनांक 30.11.2022 तक आवश्यक रूप से शासनादेशों का अवलोकन कर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाये। अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दिनांक 31.10.2022 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जाना है अतः समस्त वार्डों का भलि-भाति सर्वे कराया जाये किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की वोट न बन पाये तथा कोई भी सही व्यक्ति मतदाता सूची मे छूट न जाये। अपरजिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि समस्त बी0एल0लो के द्वारा तत्काल पाण्डुलिपि जमा करा दी जाये तथा जिन बी0एल0ओ0 द्वारा सही प्रकार से कार्य नही किया गया है वे दोबारा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर रिपोर्ट दे। 

उक्त बैठक मे उपजिलाधिकारी सदर परमान्द झा, उपजिलाधिकारी बुढाना अरूण कुमार, उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह रॉय, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, तहसीलदार जानसठ संजय कुमार, तहसीलदार खतौली  आरती, तहसीलदार बुढाना सतीश बघेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत व समस्त प्राजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...