बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर की इस रोलिंग मिल में पकडी करोड़ों की कर चोरी, 45 लाख मौके पर जमा कराए, बाकी की जांच



मुजफ्फरनगर। जीएसटी टीम ने मंसूरपुर के पास रामदूत रोलिंग मिल पर छापा मारकर करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ने का दावा किया है। जांच के दौरान फर्जी फर्मों से लेन-देन सामने आया है। टीम ने समस्त रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। 

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि जड़ौदा में स्थित रामदूत रोलिंग मिल की बीते कुछ समय से निगरानी की जा रही थी। मिल रिटर्न बहुत कम दाखिल कर रही थी। शिकायत मिल रही थी कि टैक्स चोरी के लिए फर्जी कंपनी से लेन देन किया जा रहा है। मंगलवार को जीएसटी की टीम ने ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला के नेतृत्व में रामदूत रोलिंग मिल पर छापा मारा। मिल का समस्त रिकॉर्ड टीम ने अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। फर्जी कंपनियों के नाम से बिलिंग की जा रही थी। टैक्स चोरी के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए गए। देर शाम तक टैक्स चोरी का रिकॉर्ड एकत्र किया जा रहा था। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला, डीसी एसआईबी एलएस शरण, डीसी केपी वर्मा, सीटीओ रामचंद्र वर्मा, महावीर प्रसाद, संदीप कुमार, एसी प्रद्युमन चौधरी, सीटीओ रामनरेश, धीरेंद्र पाल, देवेंद्र कुमार आदि रहे।

रामदूत रोलिंग मिल में करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आई है। डीसी एसआईबी एलएस शरण ने बताया कि जांच में करोड़ों की चोरी के साक्ष्य मिले हैं। रोलिंग मिल के संचालकों ने 45 लाख रुपया मौके पर ही जमा किया है। टैक्स चोरी का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है, पूरे पैसे की वसूली की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...