मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में चल रहे दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अवैध पटाखा एवं बिना लाइसेंस पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी लगातार अभियान जारी।

मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना शाहपुर प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

थाना प्रभारी राधेश्याम यादव की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया। जिसमें बने और अर्द्ध बने पटाखा सहित पटाखा बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए।

मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं
इलियास,परवेज नईम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों के साथ गोष्ठी

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से रोडवेज के अधिकारियों के साथ...