गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

28 कुंतल रसगुल्ले और दो कुंतल मिल्क केक नष्ट कराया


मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कुल्हेड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गयी।

गांव कुल्हेड़ी में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ.चमन लाल व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे सफेद रसगुल्ले के 6 नमूने संग्रहित करते हुए जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए गए तथा लगभग 28 कुंटल सफेद रसगुल्ले वह 2 कुंटल मिलक केक को नष्ट भी कराया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

1.नदीम पुत्र शाहिद 

2.तसब्बुर अली पुत्र मुन्सिद

3.अब्दुल्ला पुत्र इदरीश

4.मारूफ अली पुत्र मोहम्मद अली

प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...