सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

जिले का 25 हजार कि ईनामी शातिर झुंझुनूं से गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । 25,000 के ईनामी व जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को थाना मीरापुर पुलिस ने झुन्झुनू, राजस्थान से किया गिरफ्तार किया है ।

शातिर लुटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा हे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री शकील अहमद के कुशल नेतृत्व में एक शातिर अंतरराज्यीय लूटेरे/डकैत अभियुक्त को झुन्झुनू, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व हरिद्वार के थानों पर पंजीकृत 16 अभियोगों में वांछित था तथा जनपद मुजफ्फरनगर से 25 हजार का ईनामी अपराधी था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना पुत्र बुदरी उर्फ हबीब उर्फ हबीबुल निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली हालपता खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...