सोमवार, 26 सितंबर 2022

मंसूरपुर के पास भीषण सड़क हादसे में सिपाही समेत चार लोगों की मौत



मुजफ्फरनगर । जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी शामिल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मरने वाले जवान का नाम कुलदीप मिश्रा निवासी गांव थाल उत्तरकाशी बताया गया है। कार हरिद्वार से दिल्ली जाते समय बस की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा गई। उसके परखचे उड गये। मृतकों में उत्तरकाशी के थाल गांव निवासी कुलदीप प्रसाद मिश्रा पुत्र विशाल मिश्रा, मोदीनगर की नेहरू कॉलोनी निवासी मनीष सिंघल पुत्र हरीश सिंघल, मेरठ के परीक्षितगढ़ निवासी अमन गौतम पुत्र हीरालाल गौतम और रक्षा संपदा कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश यादव की मौत हुई है।
पुलिस के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि वैगनआर के परखच्चे उड़ गए। दुघर्टना में एक व्यक्ति गंभीर घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...