सोमवार, 31 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को क्षेत्र में मिला अपार जनसमर्थन

 




मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कादीपुर, बेहड़ा माजरा ,धीराहेडी, निरगाजनी, बेल्डा ,गड़वाड़ा रहमतपुर ,सिकंदरपुर आदि गांवो में घर घर जाकर लोगों से नल के के निशान पर वोट देने की अपील की और कहा कि गठबंधन सरकार किसानों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली का वादा भी कर्मचारियों से किया साथ ही ग्रामीणों को बताया कि सपा गठबंधन सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली प्रतिमाह मिला करेगी ।उन्होंने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान दोनों की रक्षा गठबंधन सरकार करेगी। ना किसी पर जुल्म होगा और ना किसी के साथ ज्यादती।


युवा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर व किसानों का उत्पीड़न कर रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन लोगों में दहशत फैलाने के बयान देकर अपनी मानसिकता का एहसास करा रहे हैं कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं बल्कि तानाशाही से सरकार चलाने के पक्षधर हैं ऐसे तानाशाही को उत्तर प्रदेश की स्वाभिमानी जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं जबकि हम किसानों , ग्रामीणों मजदूरों और व्यापारियों को सुख सम्मान देने के नाम पर वोट मांग रहे हैं जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ पूर्व प्रमुख सुभाष राठी, विनयपाल ,सुरेंद्र धीमान, इमरान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राठी ,मांगे प्रधान आदि भी थे ।प्रवक्ता काजी अरशद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जोगिंदर सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है उन्होंने खुद सिख समाज के साभ्रांत व्यक्तियों के साथ घर-घर जाकर गठबंधन के पक्ष में वोट मांगे और आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में ही उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया था ।उन्होंने कहा कि सिख समाज किसानों पर हुई ज्यादती को अभी तक भूला नहीं है इसीलिए वह भाजपा सरकार को हटाने का मददगार बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...