सोमवार, 17 जनवरी 2022
सहारनपुर में गुरद्वारा हिंसा का मास्टरमाइंड समाजवादी पार्टी में शामिल
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के सहारनपुर सीट के मौजूदा विधायक संजय गर्ग की ओर से सहारनपुर में वर्ष 2014 के दौरान हुई गुरद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मोहर्रम अली के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का वीडियो एवं फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहे है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल वर्ष 2014 में हुई गुरुद्वारा हिंसा के मुख्य आरोपी मोहर्रम अली को समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहना रहे हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष और मोहर्रम अली की बगल में सहारनपुर सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग भी खड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि विधायक संजय गर्ग के माध्यम से ही मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर अब सिख समुदाय के लोगों के भीतर उबाल आ गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे की जमीन पर लेंटर डालने को लेकर सांप्रदायिक बवाल हो गया था, जिसमें सैकड़ों दुकानें जला दी गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे। इस दौरान पुलिस पर की गई फायरिंग में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को कई दिनों तक सहारनपुर के भीतर कर्फ्यू लगाना पड़ा था और लोगों को अपने घरों के भीतर कैद रहने को मजबूर रहना पडा था।
Featured Post
जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें