बुधवार, 12 जनवरी 2022

संघ की चली तो ये नाम मुजफ्फरनगर से फाइनल


मुजफ्फरनगर । पहले चरण के 171 सीटों के चुनाव में संघ की पसंद को तरजीह मिलने की सूचना है। हालांकि अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार चरथावल पर मनोज कश्यप मीरापुर से जोगेंद्र वर्मा और खतौली से रुपेंद्र सैनी के रूप में पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। शहर, बुढ़ाना और पुरकाजी पर बदलाव की उम्मीद नहीं है।

जानकर सूत्रों के अनुसार यूपी में अधिकांश विधायकों के नहीं कटेंगे टिकट, पहले कई विधायकों के टिकट कटने लगभग तय थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद बदली रणनीति, चुनाव प्रचार ढंग से कराने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके चलते 
70% से ज्यादा खराब ग्राफ वालों का टिकट कटेगा। गाजियाबाद से अतुल गर्ग की पुरानी सीट बनी रहेगी, नोएडा के तीन प्रत्याशी पुरानी सीटों से चुनाव लड़ेंगे, मेरठ से संगीत सोम, दिनेश खटीक के नाम पर मुहर लगा दी है। मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल व बुढाना से उमेश मलिक का नाम तय है। मथुरा से श्रीकांत शर्मा के नाम पर सहमति है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।