मंगलवार, 11 जनवरी 2022

नहीं रहे प्रमुख व्यापारी नवीन जैन


 मुजफ्फरनगर । जैन समाज शामली के सुप्रतिष्ठित सुश्रावक  सतीश चंद जैन ( ऐश्वर्या फैशन ) के ज्येष्ठ सुपुत्र  एव श्री हर्षवर्धन जैन ( अर्चना साडीज नई मण्डी मुजफ्फरनगर )के भतीजे नवीन जैन का अल्पायु में गंभीर बीमारी से संघर्ष करते हुए आज सुबह अपोलो अस्पताल दिल्ली में आयुष्य पूर्ण हो गया है।

इस घटना से समाज एवम परिवार दोनों को गहरा आघात लगा है, पीड़ा ज्यादा है ,और शब्द कम। प्रभु महावीर स्वामी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे, सदगति प्रदान करे।

  अंतिम यात्रा  दोपहर 12.30 बजे  निवास स्थान कोतवाली के सामने से शमशान घाट रेलवे फाटक के लिए जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खालापार का एक लाख का इनामी नईम कुरैशी मुठभेड में मारा गया

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस के साथ मुठभेड में आज शाम एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मारा गया। बताया गया है कि आज दोपहर बाद चेकिंग के दौरान ...