बुधवार, 19 जनवरी 2022

कचहरी में अभेद सुरक्षा के बीच होगा नामांकन

 



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिले में नामांकन की भरमार को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। 

कचहरी गेट की एंट्री से लेकर अंदर तक परिंदा भी पर ना मार सके इस तरह की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। आज भारतीय जनता पार्टी के पांच प्रत्याशी समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन का एक प्रत्याशी व बहुजन समाज पार्टी से एक प्रत्याशी का नामांकन होना है। जिसके चलते किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एवं आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा

  मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...