रविवार, 2 जनवरी 2022

एसडी कॉलेज आफ कॉमर्स बीए का नतीजा रहा शत-प्रतिशत


मुजफ्फरनगर । चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0ए0 द्वितीय एवं तृतीय वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा एवं सभी छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बी0ए0 द्वितीय वर्ष में आयुष अरोरा ने 76% अंको के साथ प्रथम स्थान, सैय्यदा बतुल जैदी ने 73% अंको के साथ द्वितीय स्थान व 71% अंको के साथ नीशु सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बी0ए0 तृतीय वर्ष में प्रत्युष तोमर ने 85% अंको के साथ प्रथम स्थान, अभिनव पाण्डेय 75% अंको के साथ द्वितीय स्थान व 76% अंको विशाखा त्यागी एवं विनय चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्रों को प्राचार्य द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापको को दिया। सम्मान समारोह की संचालिका एकता मित्तल ने छात्र/छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कला संकाय के समस्त प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सभी प्रकार से छात्र/छात्राओं को सहयोग देने का वचन दिया।

प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार अपने इस प्रदर्शन को अधिक प्रखर बनाना है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी नाम रोशन हो एवं इसके अलावा इस प्रतिस्पर्धा के दौर में सभी छात्र/छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।इस अवसर पर प्राचार्य व सभी शिक्षको ने छात्र/छात्राओं  को शुभकामनाएं दी और छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु आर्शीवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बी0ए0 विभाग से डा0 अजित सिंह, कल्याणी, सोहन लाल, दिनेश कुमार पवन, विनित, श्रीमति सपना, सोनम, श्रीमति गरिमा, सोनिया, डा0 रविन्द्र, डा0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 नवनीत वर्मा, नीरज कुमार, आकांक्षा, अंकित धामा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, रजत तायल, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...