गुरुवार, 13 जनवरी 2022

सपा रालोद गठबंधन से यह चेहरा लड़ेगा चुनाव

 




मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में 2022 के चुनाव से पहले बड़ा भूचाल आ गया है। जिसमें सपा रालोद गठबंधन से मीरापुर सीट से नया चेहरा लाने की जो कवायद थी उस पर फाइनल मोहर लगा दी गई है। 

आंतरिक सूत्रों के अनुसार याद रहे अभी कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामने वाले शाहिद सिद्दीकी को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जा रहा है। जिसको लेकर दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के बीच सहमति बन चुकी है। जहां भारतीय जनता पार्टी जमीनी नेता की तलाश कर रही है वहीं ऐसे में सपा रालोद गठबंधन ने जमीनी नेताओं को छोड़कर शाहिद सिद्दीकी के नाम पर मोहर लगाकर मीरापुर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।