सोमवार, 17 जनवरी 2022

टिकट फाइनल होते ही सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का हुआ विरोध

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट होने पर लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया। 

आपको बता देगी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा एवं पाल समाज से रामनिवास पाल टिकट की लाइन में थे परंतु पार्टी आलाकमान द्वारा सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट करने पर ब्राह्मण समाज एवं पाल समाज में रोष फैल गया। जिसको लेकर उन्होंने गाजा वाली की पुलिया पर विरोध स्वरूप सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का पुतला दहन किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा

  मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...