रविवार, 16 जनवरी 2022

भाजपा विधायक समेत 27 पर कोविड गाइडलाइन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति सभा कर बांटी खिचड़ी

 


मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति के सभा का आयोजन कर खिचड़ी बांटने पर पुरकाजी के विधायक प्रमोद उटवाल व उनके समर्थकों पर आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुरकाजी थाने में दरोगा लोकेंद्र पाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह शुक्रवार दोपहर धमात नहर पुल पर गश्त पर थे, तभी पता चला कि विधायक प्रमोद उटवाल ने बिना अनुमति के गांव चंदन फार्म में पंचायत घर पर बैठक कर वहां खिचड़ी बांटी है। गांव में पहुंचने पर मामला सही पाया। इसके बाद विधायक प्रमोद उटवाल व उनके समर्थक नूरनगर पुरकाजी निवासी मनोज जोधा, रंडावली पुरकाजी निवासी नीटू, चंदन फार्म पुरकाजी निवासी गोपाल व सुरेंद्र व बीस पच्चीस अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। बताया गया कि इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। 

पुरकाजी थाने के सब-इंस्पेक्टर लोकेश सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ शनिवार शाम भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा

  मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...