शनिवार, 29 जनवरी 2022

नाहिद हसन धमकी दे रहा है, 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी : योगी आदित्यनाथ



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भी ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा-‘चिंता मत करिए! कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा।’ योगी आदित्यनाथ ने  ट्वीट किया, चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी' इससे पहले मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को एक बार फिर तमंचावादी पार्टी करार देते हुए कैराना के प्रत्याशी को भी चेताया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा-‘कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी नाहिद हसन धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी...।’ उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...