सोमवार, 31 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा के भोपा मंडल में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का जोरदार स्वागत

 







मुज़फ्फरनगर । भोपा मंडल के अलीपुर तिस्सा में मतदाताओं ने पुष्प वर्षा करके मीरापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। 

कड़कड़ाती सर्दी में भी क्षेत्र में भाजपा समर्थकों ने जबरदस्त उत्साह के साथ भाजपा प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा भेजने का आश्वासन दिया।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने किया जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । जन-जन के विश्वास और समर्थन से मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने कहा है कि भाजपा का रथ प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। 

आज भोपा मंडल के मिर्ज़ा टिल्ला में माननीय मतदाताओं से मिला। सभी ने माला पहनाकर सह्रदय स्वागत किया। उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कद्दावर नेता एवं समर्थक मौजूद रहे.

मीरापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को क्षेत्र में मिला अपार जनसमर्थन

 




मुजफ्फरनगर । सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कादीपुर, बेहड़ा माजरा ,धीराहेडी, निरगाजनी, बेल्डा ,गड़वाड़ा रहमतपुर ,सिकंदरपुर आदि गांवो में घर घर जाकर लोगों से नल के के निशान पर वोट देने की अपील की और कहा कि गठबंधन सरकार किसानों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली का वादा भी कर्मचारियों से किया साथ ही ग्रामीणों को बताया कि सपा गठबंधन सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली प्रतिमाह मिला करेगी ।उन्होंने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान दोनों की रक्षा गठबंधन सरकार करेगी। ना किसी पर जुल्म होगा और ना किसी के साथ ज्यादती।


युवा प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूर व किसानों का उत्पीड़न कर रही है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन लोगों में दहशत फैलाने के बयान देकर अपनी मानसिकता का एहसास करा रहे हैं कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों से नहीं बल्कि तानाशाही से सरकार चलाने के पक्षधर हैं ऐसे तानाशाही को उत्तर प्रदेश की स्वाभिमानी जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जाति और धर्म के नाम पर वोट लेना चाहते हैं जबकि हम किसानों , ग्रामीणों मजदूरों और व्यापारियों को सुख सम्मान देने के नाम पर वोट मांग रहे हैं जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ पूर्व प्रमुख सुभाष राठी, विनयपाल ,सुरेंद्र धीमान, इमरान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण राठी ,मांगे प्रधान आदि भी थे ।प्रवक्ता काजी अरशद ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता सरदार जोगिंदर सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है उन्होंने खुद सिख समाज के साभ्रांत व्यक्तियों के साथ घर-घर जाकर गठबंधन के पक्ष में वोट मांगे और आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में ही उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया था ।उन्होंने कहा कि सिख समाज किसानों पर हुई ज्यादती को अभी तक भूला नहीं है इसीलिए वह भाजपा सरकार को हटाने का मददगार बनेगा।

संघ परिवार का एजेंडा बेहद घातक : सौरभ स्वरूप


मुजफ्फरनगर । ग्राम मखियाली के हरीनगर मैं डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों ने गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं  सौरभ स्वरूप जिंदाबाद के नारे लगाते गए । इस बार गठबंधन को वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाने का आशीर्वाद दिया। उपस्थित ग्रामीणों को सौरभ स्वरूप बंटी भाई ने कहा की मैं आपका सेवक आपका बेटा आपके बीच आया हूं मुझे चुनाव में आप सभी समाज का समर्थन मिल रहा है । सभी वर्ग गठबंधन के साथ खड़े हो चुके हैं । चुनाव में बदलाव के लिए यह जोश बता रहा है कि यह बदलाव नहीं क्रांति है । उन्होंने कहा कि साथियों वर्षों से भाजपा के ठेकेदारों ने आपकी वोट लूटी है। यह आपका चुनाव है इस सरकार में जितना शोषण जितना धोखा आपके साथ हुआ है किसी सरकार ने नहीं किया होगा । जब जब आपकी वोट की बात आती है आप दलित हैं जब आप की बात आती है तब आप हिन्दू हैं। इस तरह इन लोगों ने आप को बांटा है। आपको यह लोग धर्म जाति के नाम पर बांटते हैं। यह पहला चुनाव है यह ऐसा चुनाव है जिसको सभी लोग मिलकर लड़ रहे हैं ये चुनाव है अंबेडकर वादियों का यह चुनाव है चरण सिंह वादियों का ये चुनाव है लोहिया वादियों का। सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं हम सब एक हैं और आज जो भारत में संघ के नाम पर संघ परिवार का एजेंडा है वह इतना घातक है इतना खतरनाक है इस बात को समझना होगा । आज यह सब चीजें बेच रहे हैं इन्होंने रेलवे को बेचने का प्लान बनाया हुआ है, इन्होंने एयर इंडिया को बेचने का प्लान बनाया हुआ है । जब यह लोग सब बेच देंगे अंबानी ,अडानी, टाटा को तब आप भारत सरकार के कहां रह जाएंगे यह लोग आरक्षण देंगे नहीं। इस प्रकार एक गहरी सोची समझी साजिश के तहत आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। तो भाइयों इसलिए मैं कहता हूं यह बदलाव का चुनाव है सभी वर्ग इकट्ठा हो रहा हैं आप लोग भी आगे आएं और इस बदलाव का हिस्सा बने उन्होंने कहा कि शहर में भी जहां जहां मैं जा रहा हूं आपका समाज सर्व समाज भरपूर समर्थन दे रहा है। हर जगह स्वागत हो रहा है हर जगह आपके समाज का आशीर्वाद मिल रहा है। वही आप आने वाली 10 फरवरी को अपने बुजुर्गों भाइयों युवाओं बहन बेटियों से अपील करते हुए दिन निकलते ही वोट डालने के लिए अपने-अपने बुतो पर पहुंच जाएं और पूरी निष्ठा से इस बार नल के सामने वाला बटन दबाकर राष्ट्रीय लोकदल व समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर दें। जिस प्रकार मेरे पिताजी ने आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रखी उसी प्रकार मैं भी आपको कभी हताश निराश नहीं होने दूंगा । यह पार्टी सर्व समाज की है । इसमें किसी समाज के प्रति भेदभाव नहीं रहता। आज भाजपा से दुखी सर्व समाज भारतीय जनता पार्टी को कोस रहा है। इस दौरान डोर टू डोर ग्राम चांदपुर , ग्राम तिगरी में जनसंपर्क किया गया। तथा बकरा मार्केट पार्क के पास प्रवेश सिद्दीकी के आवास पर मीटिंग रखी गई जहां भारी जनसमर्थन मिला वही जाट कॉलोनी स्थित सतवीर वर्मा  के आवास पर जबरदस्त सम्मान मिला वह इस बार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए शोषण की लड़ाई लड़ते हुए गठबंधन से प्रत्याशी भाई सौरभ स्वरूप को जिताने की बात कही। वहीं 40 फुटा रोड स्थित त्यागी की डेरी के पास खालापार में शाहिद राजा मेंबर द्वारा विशाल मीटिंग का आयोजन किया गया जहां पर भरपूर जनसमर्थन वह जबरदस्त मतदाता मौजूद रहे । इमामबाड़ा के पास एक मीटिंग का आयोजन किया गया शाहनवाज हसन एडवोकेट अलीम सिद्दीकी के द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में प्रत्याशी सौरभ स्वरूप  बंटी को वादा किया गया कि इस बार सदर विधानसभा से भाई सौरभ स्वरूप और बंटी को बड़ी संख्या में मतदान कराकर विजय बनाएंगे। इस दौरान कयूम ,सुरेन्द्र पाल,राहुल पंवार, वीरपाल,प्रमोद त्यागी ,रविकांत,महेश बंसल,पवन बंसल,श्यामलाल बच्ची सैनी, ब्रजेश , नीरज गोयल,अकरम,सोमपाल बालियान,चंद्रवीर कुश आदि बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।

भाजपा के सोनीपत के विधायक ने दिया लोगों को भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को जिताने का संकल्प

 



मुजफ्फरनगर । गांधीनगर स्थित भाजपा के एक कार्यकर्ता के आवास पर हरियाणा के सोनीपत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनोहर लाल कौशिक का आगमन हुआ। जिसमें सदर विधानसभा सीट से विधायक/प्रत्याशी एवं राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में सतीश कुमार शर्मा, सुरेंद्र देव शर्मा, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, रवि शर्मा, पुनीत वशिष्ठ, संजय मिश्रा, ब्रज भूषण शर्मा, अमरीश शर्मा, अक्षय शर्मा, संजीव शर्मा रोहित शर्मा, अनिल शर्मा, नरेश शर्मा, अजय चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस की प्रचार गाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, एक की मौत, एक घायल

 


मुजफ्फरनगर । चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार वाहन से ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपा में कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना जमील की प्रचार गाड़ी की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक युवक इरफान पुत्र हाशिम निवासी ग्राम बेहड़ा सादात की मौके पर मौत हो गई, जबकि इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिमन्यु मीरापुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के लिए मांगे वोट

 




मुजफ्फरनगर । आज मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भोकरहेड़ी में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली के सवांद कार्यक्रम में सहभागिता की और मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के लिए वोट मांगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी सदर ब्लॉक प्रमुख अमित चैधरी जोगिंदर वर्मा व मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत चैधरी मौजूद रहे । डॉक्टर संजीव बालियान व कैप्टन अभिमन्यु सिंह दलित बस्ती में भी गए और मंदिर में माथा टेक कर बाल्मीकि समाज का आशीर्वाद लिया भोकरहेड़ी में जगह-जगह दोनों का गांव वालों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि हमारी वोट मोदी योगी के नाम पर जाएगी।

सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का जोरदार जनसंपर्क







 मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ इंद्रा कॉलोनी व फ्रेंड्स कॉलोनी में घर-घर पहुंच कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों के हितों में काम किये हैं।

कपिल देव ने बताया कि योगी सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसी, बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली, पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है।

इसके बाद कपिल देव अवध विहार पहुंचे जहाँ कार्यकर्ताओं, क्षेत्रवासियों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया। कपिल देव ने भाजपा के प्रति जनसमर्थन के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने जा रही है।

कपिल देव ने बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपति राजन जैन की फैक्ट्री पर आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के सुचारू रूप से संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में बेहतर माहौल से कारोबारी कंपनियों का विश्वास बढ़ा है। इसके बाद कपिल देव ने अंसारी रोड, रामपुरी सहित क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर सभी से सहयोग मांगा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, राजेश पाराशर, हरेंद्र पाल, जगदीश पांचाल, सभासद प्रेमी छाबड़ा, सागर वत्स, मलखान सैनी, नमीष चंदेल, पिंटू त्यागी, अनुराग पाल, दिनेश पाल, शुभम शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रशांत कूकड़ा, नवनीत गुप्ता, रविकांत शर्मा, अर्ष सिंघल, रामकिशन शर्मा, सुभाष शर्मा, दिनेश कुमार, प्रमोद बलभद्र, रविंद्र प्रधान, सुनील प्रधान, अंकित, प्रिंस कुमार, मनोज गुर्जर, नजर सिंह, सुभाष पांचाल, मुकेश पाल, राजवीर सिंह, प्रवीण पाल आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

नई मंडी मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल जनसंवाद का बड़ी स्क्रीन पर हुआ प्रसारण



मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम नई मंडी मंडल में सभासद विपुल भटनागर के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ने बताया की वरचुअल जनसंवाद के लिए बड़ी एलईडी लगाई गयी जिसमें मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी,पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष व्यापारी उद्यमी डॉक्टर व सी॰ए॰ आदि उपस्थित रहे सभी में अपने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सुनने का बहुत उत्साह था कार्यक्रम की अध्यक्षता नई मंडी मंडल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा व विशिष्ठ अतिथि कुंज बिहारी अग्रवाल रहे बैठक में यनेश तवर शरद शर्मा रेणु गर्ग गीता जैन रोशनी पांचाल, सभासद विकास गुप्ता प्रियांशु जैन नवीन एरन श्यामू दादा पुनीत शर्मा अनिल नामदेव उमेश गोयल निखिल छाबड़ा राजीव गोयल अजय मित्तल डॉक्टर राज बहादुर सुरेंद्र पाल, मण्डल महामंत्री पवन छाबड़ा, डॉ अशोक कुमार, मण्डल मंत्री योगेश चौधरी, सीमा शर्मा, मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल, हर्षवर्धन बंसल, शक्ति केंद्र संयोजक संजीव अरोरा, सुरेश जैन, अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, बूथ अध्यक्ष सुभाष शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष डॉ जगपाल, रोहित सिंघल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती यह यूपी भूल नहीं सकता : मोदी

 



मुजफ्फरनगर । भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने पीएम मोदी के ‘जन चौपाल’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार भी यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल कार्यक्रम में मतदाताओं से वर्चुअली संवाद किया। पीएम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के जनपद शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के चारों मंडलों में इस वर्चुअल रैली को सुना गया। शहर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे कपिल देव अग्रवाल ने कूकड़ा मंडल के ग्राम बिलासपुर में ग्रामवासियों के साथ मोदी के संबोधन को सुना। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी। यहाँ पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था। 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा थे तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उनकी प्रेरणा से यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। आज बेटियां सुरक्षित हैं। जहां मुजफ्फरनगर जैसे दंगे हुए हों वहां हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस कर रहा है।

कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने पूर्व की सरकारें और उनके कारनामें देखें हैं। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार जो युवा मतदाता वोट डालने जा रहे हैं वो अति उत्साहित हैं कि भाजपा को वोट कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे। कपिल देव ने ग्रामवासियों से मिले स्नेह और आशीर्वाद पर आभार जताया और क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधानसभा प्रभारी भूदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, धीर सिंह सैनी, विशाल गर्ग, प्रेमी छाबड़ा, नरेंद्र, बृजेश, दिनेश, रवींद्र पाल, सुनील, गोपाल, समय सिंह, वीर सिंह, भोपाल सैनी, पूजा सैनी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन

 


नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक अब डोर टू डोर कैंपेन के लिए 10 की जगह 20 लोगों की इजाजत होगी। वहीं इनडोर बैठक में अब 300 की जगह 500 लोग शामिल हो सकते हैं। बता दें कि COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

पिछली बैठक में पहले-दूसरे चरण के लिए रैली की इजाजत मिली थी। आयोग ने 22 जनवरी को राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फिजिकल जनसभाओं के लिए 28 जनवरी से अनुमति दी थी और चरण 2 के लिए 1 फरवरी से छूट दी थी। इसके मुताबिक अब 500 की जगह 1000 लोगों की सभा की इजाजत होगी।इससे पहले COVID प्रतिबंधों के साथ निर्दिष्ट खुले स्थानों पर प्रचार के लिए सुरक्षा कर्मियों और वीडियो वैन को छोड़कर, डोर टू डोर अभियान के लिए पांच व्यक्तियों की सीमा को 10 व्यक्तियों तक किया गया था जिसे अब बढ़ाकर 20 कर दिया है। बता दें कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।  

मुजफ्फरनगर के कथित चैनल का मलिक व उसका साथी दुष्कर्म के आरोप में गए जेल


 मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली से सम्बंधित ०२ वाँछित अभियुक्तों को दुष्कर्म के आरोपी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दुष्कर्म के आरोप में जाकिर पुत्र अली हसन निवासी मौ० एकता विहार, जाकिर बस्ती रुडकी चुंगी थाना को०नगर, मु०नगर व मौ० साकिब पुत्र असगर निवासी सराय रसूलपुर थाना मंसूरपुर मु०नगर के विरुद्ध थाना को०नगर मु०नगर पर मु०अ०सं०-५९/२०२२ धारा ३५४/३५४क/५०६ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सीओ सिटी कुलदीप ंिसह के नेतृत्व में वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को०नगर, मु०नगर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभि० जाकिर व मौ० साकिब को रुडकी चुंगी के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मोहित कुमार, का० मुकेश कुमार, का० गौरव सिंन्धू शामिल रहे।

मुजफ्फरनगर जनपद की विधानसभा में कल होने वाले योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम रद्द

 


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कल योगी आदित्यनाथ के शाहपुर और छपार में होने वाले कार्यक्रम रद्द हुए। 5 फरवरी को योगी आदित्यनाथ बुढ़ाना और पुरकाजी विधानसभा में कार्यक्रम करेंगे । 

विश्वसनीय सूत्रों जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद की पुरकाजी एवं बुढ़ना विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है सूत्रों ने बताया है कि आगामी 5 फरवरी को योगी आदित्यनाथ बुढाना और पुरकाजी मे आएंगे। 

करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी राष्ट्रीय लोक दल से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

 


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और करतार सिंह भड़ाना के दामाद लतेश विधूड़ी को राष्ट्रीय लोक दल से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है राष्ट्रीय लोक दल की अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने एक निष्कासन पत्र जारी करते हुए कहां है कि लतेश बिधूड़ी पार्टी की 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है

भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का कुकड़ा में जोरदार स्वागत



 मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है। इसके दौरान गत दिवस देर शाम ग्राम कुकड़ा में दिनेश राठी के आवास पर एक छोटी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे सभा में भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

सुरेंद्र अग्रवाल गुडविल सोसायटी का निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए


 मुजफ्फरनगर । गुडविल सोसायटी की मीटिंग कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड मीनाक्षी चौक पर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव आरके भटनागर उपस्थित हुए। इलेक्शन कमिश्नर के रूप में पधारे चुनाव की कार्रवाई को आगे करते हुए सभी लोगों की सहमति से सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, होती लाल शर्मा सचिव, के रूप में चयन किया गया। प्रमोद मित्तल एवं जेपी सविता पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 31 जनवरी 2022

 


🌞 ~ *आज का हिन्द् पंचाग

⛅ *दिनांक - 31 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 02:18 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - वज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:40 से सुबह 10:04 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:27*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 🌷


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

😌 *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या का मंत्र* 🌷

➡ *01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्या है ।*

🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में बताया है कि माघी अमावश्या के दिन अगर भगवान ब्रम्हाजी का कोई पूजन करे, श्लोक और गायत्री मंत्र बोलकर जो ब्रम्हाजी को नमन करते हैं और थोड़ी देर शांत बैठे और फिर गुरुमंत्र का जप करें तो उनको विशेष लाभ होता है | जो भाई-बहन जो सत्संग में आते हैं वो दैवी सम्पदा पायें और लौकिक सम्पदा भी पायें | किसी के सिर पे भार न रहें | दैवी सम्पदा से खूब धनवान हों और लौकिक धन की भी कमी न रहें |*

🌷 *मंत्र इस प्रकार है –*

*स्थानं स्वर्गेथ पाताले यन्मर्ते किंचिदत्तंम | तद्व्पोंत्य संधिग्धम पद्मयोंने प्रसादत: ||* 

🌷 *गायत्री मंत्र –* 

*ॐ भू भुर्व: स्व: तत सवितुर्वरेण्यं | भर्गो देवस्य धीमहि | धियो यो न: प्रचोदयात् ||*

🙏🏻 - **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष ~ 01 फरवरी 2022 मंगलवार को सुबह 06:42 से 02 फरवरी, बुधवार प्रातः 03:10 तक (यानी 01 फरवरी, मंगलवार को पुरा दिन) व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी, मंगलवार को सुबह 11:15 तक अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 )*मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपके घर में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी, जिसके कारण पार्टी का कार्यक्रम बन सकता है, जो लोग शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करते हैं, उनके लिए दिन बेहतर रहने वाला है, इसलिए दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं, लेकिन आज आप कुछ लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के कारण व्यस्त रहेंगे। आज आप अपने व्यापार में धन की प्राप्ति के सभी रास्तों पर आसानी से चल पाएंगे, जिसके कारण आप धन लाभ भी अधिक कमा पाएंगे। आज आपको कोई पैतृक संपत्ति मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा, जिसके कारण आपके चेहरे पर तेज रहेगा और आपके शत्रु भी आज आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, जो लोग लंबे समय से बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं, उनको आज कोई रोजगार मिल सकता है। छोटे व्यापारियों को आज अपने किसी पार्टनर पर भरोसा करने से पहले कई बार सोचना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे। आज आप यदि कोई चल व अचल संपत्ति के क्रय विक्रय का मन बना रहे हैं, तो उसके सभी पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके आत्म सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप किसी भी कार्य को पूरे जोश में करेंगे, लेकिन उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान रहेंगे व परिवारिक सहयोग बना रहेगा। आज आपको किसी भी मेल मिलाप के व्यक्ति की बातों में आकर किसी भी निर्णय को नहीं लेना है, नहीं तो वह बाद में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों ने यदि अभी तक किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आज वह कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने भाई बहनों के साथ कुछ पुराने गिले-शिकवे को दूर करने में व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी से आज आप अपने मन की समस्याओं को साझा करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो उसमे आपको अपने क्रोध व अपनी वाणी दोनों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई अशुभ सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने फालतू के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है, जिसके लिए आप अपने संचय धन को भी खर्च करने की कोशिश करेंगे। यदि आपने ऐसा किया, तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आपको आपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, इसलिए आज आप अपने धन को संचय करने की सोचेंगे व आज व्यापार में भी आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपको हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दे, नही तो उसमें आपकी कोई प्रिय व बहुमूल्य वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज सायंकाल के समय आज आपको अपने मित्रों से कोई प्रसंता दायक सूचना सुनने को मिलेगा, जो लोग प्राइवेट नौकरी में कार्यरत हैं, आज उनकी तरक्की होगी, जिसके कारण वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी किसी पार्टी को देने की सोच सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको जल्दबाजी में किसी भी निर्णय को नहीं लेना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह बाद में भी आपको परेशानी दे सकता है। आज आपको अपने व्यवसाय की समस्याओं को अपने भाइयों से साझा करके उनका समाधान लेना होगा, तभी आप अपने व्यवसाय में तरक्की पा सकेंगे। आज यदि आपने अपने किसी सदस्य सगे संबंधी पर भरोसा किया, तो वह आपका भरोसा तोड़ सकता है, जो लोग अपने लंबे समय से रुके हुए धन के आने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज उनको नहीं मिलेगा, लेकिन आज आपके आस पड़ोस में कोई भी बात हो, तो उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने बढे हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, क्योंकि आपके वह खर्चे व्यर्थ होंगे, फालतू खर्चों के कारण आप परेशान भी रहेंगे, लेकिन यदि आपने उन्हें समय रहते कम नहीं किया, तो बाद में वह बढ़कर आपको कष्ट दे सकते हैं। आज आपको कोई स्वास्थ्य समस्या सता सकती है, इसलिए यदि कोई कार्य आपको सौंपा जाए, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने किसी परिजन से मिलने के लिए जा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज यदि आप कोई ऐसा व्यापार करते हैं, जिसमें लोगों को कार्य को समझाना पड़े, तो आज आप उसमें सफल रहेंगे, इसलिए आज आपको अपने व्यापार के शत्रुओं से सावधान रहना होगा। यदि वह आज आपको कोई सलाह भी दे, तो उनसे बचना बेहतर रहेगा। आज आपको घर से बाहर जाने से पहले सोच विचार कर जाना होगा क्योंकि आज किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। आज ऐश्वर्य के साधनों पर भी काफी खर्च होगा। आज आपको अपने पिताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनको मन पसंद कार्य मिलने से कार्य समय पर समाप्त करने में सफल रहेंगे, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको व्यापार में किसी बड़े लाभ के लिए जोखिम लेने से बचना बेहतर रहेगा। यदि आपने फिर भी जोखिम उठाया, तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज घर परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जिसके कारण परिवार के वरिष्ठ सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आप अपने व्यवसाय में किसी श्रेष्ठ योजना को लागू करेंगे, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साधनों को जुटाने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपको लंबे समय से कुछ चिंता हो रही थी, तो उसमे कमी आएगी, जिसके कारण आप किसी भी कार्य अथवा किसी भी निर्णय को लेने से अच्छा नाम कमाएंगे, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। सायंकाल के समय आप अपने घर में कोई हवन पूजा-पाठ आदि का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप अपने परिजनों को भी दावत देंगे। विद्यार्थियों को आज किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में उसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज यदि आपका आपकी माताजी से कोई भी वाद विवाद हो, तो आपको उसमें चुप रहना बेहतर रहेगा, कभी कभी बड़ों की बात सुनना अच्छा होता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा। आज आपको व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, जिसके कारण कार्यक्षेत्र मे भी आज आपका कार्य करने में मन नहीं लगेगा और उसमें सफलता भी अवश्य हासिल करेंगे, लेकिन विद्यार्थियों को आज शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी परिजनों से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है, जिसे पाकर आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता-पिता से पूछ कर जाना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में वह आपसे नाराज हो सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपके व्यापार में लाभ के कई दरवाजे खुले रहेंगे, जिनको देखकर आप पसंद होंगे, लेकिन यदि आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से जाये, क्योंकि उसमें किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहे। आज आपको अपने किसी परिजन से वाद-विवाद में पड़ने से भी बचना बेहतर रहेगा, नहीं तो वह लंबा खींच सकता है। आज आपको अपने किसी मित्र से समय पर मदद पाकर प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि भविष्य में यदि उन्हें कभी मदद की आवश्यकता हो, तो आप जरूर करें। आज आपको अपने कुछ शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज सक्रिय रहेंगे और वह आपको परेशान करने की भी पूरी कोशिश करेंगे



दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी ने थामा रालोद का दामन


मुजफ्फरनगर। जिले की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है। एक तरफ हाल ही में समाजवादी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप के भाई गौरव स्वरूप के साथ पूर्व विधायक मिथिलेश पाल के बाद अब शाहपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद त्यागी ने भाजपा छोड़ रालोद का दामन थाम लिया है। कल रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के सामने पूर्ण करने तथा रालोद का दामन थामा आपको बता दें अरविंद त्यागी पूर्व में भी रालोद में रहे हैं। जिसको लेकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनके विरोध में दामन थामने को लेकर घर वापसी कहा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरव त्यागी,सहित कई नेता मौजूद थे। 

रविवार, 30 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रशांत चौधरी के लिए हुआ जोरदार जनसंपर्क






मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। 

विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़वड और कासमपुर में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा छोटी-छोटी विभिन्न सभाओं को संबोधित किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुर्जर राहुल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य बब्ब चौधरी आदि मौजूद रहे ।

निदा खान व कई सपा नेता भाजपा में शामिल


लखनऊ। मुस्लिमों में तीन तलाक प्रथा को खत्म करने वाले कानून की पैरोकार निदा खान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान सपा सरकार में मंत्री रहे शिवचरण प्रजापति और लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने यहां स्थित पार्टी कार्यालय में खान और अन्य दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराया। खान, सियासी संगठन इत्तिहाद ए मिल्लत कांउसिल के अध्यक्ष तौकीर रजा खान के भतीजे की तलाकशुदा पत्नी भी हैं। वह मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक कानून के पक्ष में मुहिम चलाने के बाद चर्चा में आयी थीं। इस दौरान डा वाजपेयी ने पूर्व मंत्री शिवचरण प्रजापति के अलावा बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी रहे गंगाराम अंबेडकर और सपा की लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल सहित अन्य दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किया। उन्होंने इन नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी के आने से पार्टी का जनाधार मजबूत होगा।

वीडियो देखें: 10 मार्च को निकल जाएगी दंगाइयों की गर्मी: योगी आदित्यनाथ


 


हापुड़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत चैधरी का नाम लिए बिना कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आ रही है। यह दंगा कराने की साजिश के लिए आ रही है। पिछले पांच साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी।

पिलखुआ के रामलीला मैदान में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में धौलाना के योगदान को याद करते हुए कहा कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता समर में धौलाना के क्रांतिकारियों ने जो बलिदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार की सोच परिवारवादी और कार्य दंगावादी था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा। 2017 से पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, अराजक मंजर था। विकास की योजनाएं ठप पड़ी थीं। गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थीं। विकास का पैसा इत्र वाले के घर में दीवारों के पीछे कैद हो जाता था। मुजफ्फरनगर के दंगे, सहारनपुर का दंगा, बरेली मुरादाबाद रामपुर और यहां तक कि लखनऊ में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे भी दंगे हुआ करते थे। लेकिन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। सपा सरकार इस संवेदना दंगाइयों के साथ थी, दंगा पीड़ितों के साथ नहीं।

एक बार फिर सीएम ने मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने सचिन और गौरव की निर्मम हत्या की थी। उन्होंने कहा इन लोगों ने वैक्सीन एवं खाद्यान्न के मामले में गरीबों को गुमराह करने का प्रयास किया। आज 26 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने वाला प्रदेश देश में पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजा वसूली के लिए निकलते थे। पारदर्शिता के साथ यूपी के नौजवानों को नौकरी मिल रही है। हर समस्या का समाधान जो दे वही सरकार है। नौजवानों की रोजगार की समस्या का समाधान, महिलाओं की सुरक्षा की समस्या का समाधान हो सके। जो अपने समय में बिजली नहीं दे सके, अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने धौलाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी धर्मेश तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील लोगों से की।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फरवरी से लगेगा टोल

 


नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 10 फरवरी के बाद टोल वसूली के लिए सभी इंतजाम करने को कहा गया है। इसे लेकर मंजूरी पहले मिल चुकी है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अबतक टोल नहीं लग पाया था। टोल लगने के साथ ही करीब 10 महीने से चला आ रहा मुफ्त सफर भी खत्म हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को 140 रुपये एक तरफ से देने होंगे।

टोल लगाने के प्रस्ताव को दिसंबर में मंजूरी मिली थी। 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होनी थी, लेकिन एन वक्त पर प्रस्ताव को टाल दिया गया। इसके पीछे कहा गया कि एक्सप्रेसवे से जुड़ा प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है। एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण में अलीगढ़ रेललाइन पर चिपियाना गांव के पास आरओबी बनाने का काम पूरा नहीं हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। जब तक एक्सप्रेसवे का पूरा यातायात सामान्य नहीं हो जाता तब तक टोल वसूली नहीं होगी। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे पर निगरानी रखने वाले कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था। इससे वाहनों को ट्रैक करने में दिक्कत हो रही थी कि किस वाहन ने किस प्वाइंट से प्रवेश किया है। एनएचएआई की तरफ से डासना में नया कंट्रोल रूम बनाया गया जिससे सारे कैमरों को जोड़ा गया। अब कैमरे रियल टाइम पर काम कर रहे हैं। हर वाहन को स्कैन कर एंट्री और एग्जिट टाइम का सही पता लग पा रहा है।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग से बुजुर्ग की मौत के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान ने परिवार को दिया हौसला

 


मुजफ्फरनगर। चुनाव में गन्ना और किसान मुख्य तौर पर सियासी तस्वीर में शामिल हैं। वेस्ट यूपी में पहले चरण का चुनाव किसानों के मुद्दों को लेकर हो रही है। ऐसे में आज गन्ने के खेत में लगी आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। इस घटना के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान भी सपा व रालोद नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।

बताया गया है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव राजपुर में गन्ने के खेत मे आग लगने से आग में झुलसने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। खेत पर ही किसान की मौत हो जाने के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ ने जंगल का रुख कर लिया। सूचना मिलने पर सपा रालोद गठबन्धन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार के लोगांे को ढाँढस बंधाया। उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। चन्दन सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार की मदद कराने की माँग अफसरों से की। प्रशासन ने भी पूर्ण भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करायी जाएगी।

डबल इंजन की सरकार को दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया समर्थन

 


मुजफ्फरनगर । सभी दैनिक रेल यात्रियों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में  योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए निवेदन किया भारी मात्रा में मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल  को विजय बनाने का संकल्प लिया गया सभी सभी दैनिक रेल यात्रियों ने अध्यक्ष घन श्याम भगत  निवेदन स्वीकार किया पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दैनिक रेल यात्री संघ ने दिया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण डबल लाइन बनाई गई जिससे रेल यातायात काफी सुधार हुआ है दैनिक रेल यात्री समय पर अपने घर वह ऑफिस पहुंचते हैं

बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत

 




मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना सीट के शाहपुर मंडल के गांव पुरबालियान, जीवना , मोरकुक्का, खुब्बापुर, पुरा, अलियारपुर , मुबारिकपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश मलिक का जोरदार स्वागत हुआ है। 

टिकट नहीं मिलने से निराश लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा: ज़िया चौधरी


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर लगाई जारही सभी अटकलें निराधार हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और रालोद कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और उनका सारा ध्यान10 फरवरी को होने वाले मतदान पर केंद्रित है। ये विचार मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एडवोकेट ज़िया चौधरी ने व्यक्त किए। ज़िया ने कहा कि इस तरह की भ्रमित बातें मीडिया द्वारा फैलाई जा रही हैं ताकि मुस्लिम वोटों को बांटा जा सके , ज़िया चौधरी ने आगे कहा की मुजफ्फरनगर में मुस्लिम आबादी 40% के करीब है और जिले की कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की परंपरा रही है हालांकि, मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए अगर शीर्ष नेतृत्व ने यहां से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है तो यह शीर्ष नेतृत्व का एक विचारशील और दूरदर्शी निर्णय है,ऐसा नहीं है कि शीर्ष नेतृत्व मुसलमानों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में शीर्ष नेतृत्व ने पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों और भाजपा के राजनीतिक युद्धाभ्यास को पंगु बनाने के लिए ये फैसला लिया ताकि भाजपा को सांप्रदायिकता और हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का कोई मौका न मिले। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा ने मुजफ्फरनगर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक नई प्रयोगशाला बना दिया है और समाजवादी नेतृत्व नहीं चाहता कि भाजपा की ये योजना फिर से सफल हो, हालांकि अन्य जगहों पर भाजपा ऐसा करने से बाज़ नहीं आराही है मगर माननीय अखिलेश यादव के दूरदर्शी नेतृत्व ने अभी तक भाजपा को ऐसा कोई मौका नहीं दिया है जिससे भाजपा बौखला गई है।ज़िया चौधरी ने आगे कहा की गठबंधन अन्य मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों से मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दे रहा है और समाजवादी गठबंधन का असली उद्देश्य किसी भी तरह उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है जबकि मुस्लिम मतदाताओं ने भी बहुत पहले ही से गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाकर समाजवादी गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना लिया है और अब वो किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं और जिस तरह से मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 सीटों के लिए सभी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं उससे उम्मीद है की जिले की छह में से छह सीटों पर समाजवादी गठबंधन की जीत होगी। ज़िला महासचिव ने आगे कहा कि वह स्वयं चरथावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार थे और टिकट न मिलने से वे निराश भी हुए मगर उन्हें अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और सरकार बनने के बाद सभी मेहनती कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा।ज़िया ने आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को लेकर हर कोई चिंतित है और समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो भाजपा से नाराज न हो,आज गरीबों के मुंह से रोटी छीन ली गई है और मंहगाई के कारण महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए विधानसभा चुनाव में समाज का हर वर्ग खासकर महिलाएं उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट देकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी गठबन्धन की सरकार बनाएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरनगर समेत पांच जिलों में करेंगे वर्चुअल रैली

 


लखनऊ। यूपी के चुनावोें के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश में वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने खुद ट्वीट करके रैली के लिए नमो एप के जरिए सुझाव भी मांगे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में चुनाव है। इस वर्चुअल रैली में मोदी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से वार्ता करंेगंे। पहली रैली में पांच जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों को लिया गया है। इन जिलों में पार्टी द्वारा अपने सौ संगठनात्मक मंडलों पर स्क्रीन लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से पीएम मोदी को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पार्टी द्वारा जो एलईडी वैन विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गई हैं, उनके जरिए भी लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकेंगे। पार्टी ट्विटर, फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसे सुनवाने की व्यवस्था कर रही है। कोरोना के साए में यह विधानसभा चुनाव तमाम बंदियों के साए में हो रहा है। चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो जैसे भीड़ वाले कार्यक्रमों पर चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक रोक लगा रखी है।

कांग्रेस ने बदले मुजफ्फरनगर जिला व शहर अध्यक्ष

 मुजफ्फरनगर । कांग्रेस ने ज़िला एवं शहर के अध्यक्षों की सूची जारी की है।

इसमें मुज़फ्फरनगर में काँग्रेस नेता राकेश पुण्डीर जिलाध्यक्ष और अब्दुल्ला आरिफ़ को नगराध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।


1 फरवरी को योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर में


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 फरवरी को मुजफ्फरनगर आएंगे और पुरकाजी क्षेत्र में प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

भाजपा के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुरकाजी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के लिए आएंगे और प्रत्याशी प्रमोद ऊंटवाल के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे। उनका अन्य क्या कार्यक्रम है इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

खतौली में बाइक व कार की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 3 घायल

 




मुजफ्फरनगर। गंग नहर पटरी पर सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। 

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर की पटरी पर बायपास व भैंसी पुल के मध्य बाइक व कार की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...