रविवार, 30 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में एक न्यूज़ चैनल के कार्यालय में महिला कर्मी से दुष्कर्म का प्रयास



मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे कथित न्यूज चैनल के कार्यालय में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता ने किसी तरह डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर महिला को बचाया। पीड़िता ने शहर कोतवाली के साथ ही एसएसपी को भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, सूचना विभाग में भी अवैध रूप से चल रहे न्यूज चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि वह करीब पांच माह पूर्व मोहल्ला लद्दावाला स्थित एक न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रही थी। आरोप है कि चैनल का संचालक शुरूआत से ही उस पर बुरी नजर रखता था और आए दिन उसे परेशान करता रहता था। कुछ समय पूर्व संचालक ने अपने एक कर्मचारी के माध्यम से उस पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव बनवाया। महिला द्वारा इंकार किए जाने पर आरोपी उसे ओर अधिक परेशान करने लगा। पीड़िता का कहना है कि गत 24 जनवरी को जब वह कार्यालय पहुंची तो संचालक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर कार्यालय के गेट बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता ने डायल-112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कार्यालय से सुरक्षित बचाकर घर पहुंचाया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी उसके चेहरे पर तेजाब डालने और कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देने के साथ ही पुलिस ऑपिफस में भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिस पर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही शनिवार को पीड़िता ने सूचना विभाग में भी शिकायती पत्र देकर फर्जी रूप से न्यूज चैनल चलाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद ऊँटवाल का पुरकाजी विधानसभा के विभिन्न गांवों में जोरदार स्वागत






 मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद ऊँटवाल का पुरकाजी नगर में ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

जहां एक ओर पुरकाजी विधानसभा के ग्राम भोजाहेडी में भी प्रमोद ऊँटवाल का ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।वही दूसरी ओर पुरकाजी विधानसभा के ग्राम लखनौती में प्रमोद ऊँटवाल का ढोल बजाकर और पुष्प मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया गया जिसमें लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में समझाया और ग्राम में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा सभी ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास के साथ उत्साह पूर्ण समर्थन दिया।

भडाना को नहीं मिल रहा खतौली में सियासी ठिकाना


मुजफ्फरनगर। एनसीपी से रालोद और रालोद से भाजपा फिर भाजपा से बसपा की कूदफांद करने के बाद खतौली से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे करतार सिंह भडाना को इस बार दिन में तारे नजर आ रहे हैं। पहले भाजपा से टिकट मांग रहे करतार सिंह भडाना ने अटल बिहारी वाजपेई की याद में कार्यक्रम करने का ऐलान कर भाजपा में खलबली मचा दी थी। हालांकि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो यह बंदा बसपा की शरण में चला गया। पैसे के बल पर राजनीति करने वाले हरियाणा के खनन माफिया को इस बार खतौली में सियासी जमीन नहीं मिल रही है। 2012 में रालोद से टिकट हासिल करने के बाद यहां विधायक रह चुके करतार सिंह भडाना की दिक्कत यह है कि वह जीतने के बाद कभी क्षेत्र में मुंह दिखाने के लिए नहीं आए। जीतने के बाद लगातार गायब रहे। पहले उत्तर प्रदेश और इसके बाद मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे लेकिन हमेशा हार का मुंह देखना पड़ा। सिर्फ पैसे के बल पर अपनी राजनीति चमकाने की जुगत में रहने वाली करतार सिंह भड़ाना के लिए इस बार खतौली का रण बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। हालत यह है कि भाजपा और सपा रालोद गठबंधन की जंग में इस बार नीली टोपी धारी इस मौसमी नेता को कोई पूछ भी नहीं रहा है। ऐसे में लग रहा है कि बसपा इस सीट पर अब आत्मसमर्पण की मुद्रा में है। लोगों का कहना है कि यह नेता दस फरवरी के बाद फिर फरार हो जाएगा।

आज का पंचाग एवँ राशिफल 30 जनवरी 2022



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 जनवरी 2022*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - माघ )*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:28 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - हर्षण दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:04 से शाम 06:28 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:17*

⛅ *सूर्यास्त - 18:26*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


*दुख दरिद्रता मिटाने के लिए 31 जनवरी 2022 सोमवती अमावस्या के दिन करें यह विशेष उपाय* ⤵️


🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

➡ *31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है ।*

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... श्री हरि.... ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्‍या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है | आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय –* 

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलकर उबटन जो बापूजी ने बताया था उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है | अमावस्या के दिन तो जरुर करें | उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें, अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें |*

*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

  


📖 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏(31 जनवरी से 06 फरवरी) : 

साप्ताहिक राशिफल 


मेष

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी मनमानी चलाने की बजाय अपने स्वजनों और शुभचिंतकों की सलाह और उनकी भावनाओं की कद्र करनी होगी, अन्यथा आपको नुकसान और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आप किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें और किसी बड़े निर्णय को लेते समय खुद को असमंजस की स्थिति में पाएं तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। इस दौरान व्यवसाय में किसी तरह का जोखिम मोल लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर के साथ तारतम्य बनाकर चलें। यदि किसी कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है तो आपको सुधारने के लिए लोगों को मिलाकर चलना होगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। पारिवारिक एवं सामाजिक दृष्टि से इस सप्ताह आपको अपने संबंधों विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रेम संबंधों में यदि कोई गलतफहमियां हैं तो उसे विवाद की बजाय संवाद से दूर करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन में चिंतित रहेगा।


उपाय :  प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध मिलाकर जल चढ़ाएं और 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करे

वृष 

वृष राशि के जातक इस सप्ताह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक कदम आगे बढ़कर किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे। सुखद बात यह भी कि इसमें इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके प्रयास सफल होते हुए भी नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी या फिर नई तकनीक पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे तो

आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हेा सकती है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। आपको कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से जुड़ी किसी बड़ी सफलता से आपके सम्मान में वृद्धि होगी और घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। महिलाओं का अधिक समय पूजा-पाठ में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के साथ तीर्थ यात्रा भी संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।


उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की विधि-विधान से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। घर से निकलते समय किसी कन्या का आशीर्वाद लेकर निकलें।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय सामाजिक कार्यों अथवा पारिवारिक तालमेल बिठाने में बीतेगा। किसी वरिष्ठ एवं प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप घरेलू विवाद को सुलझाने में कामयाब होंगे। इस दौरा आप जीवन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाते समय बहुत अधिक धैर्य का परिचय देंगे। यदि कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले को आप समझौते से सुलझा लेने में कामयाब रहते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कार्यक्षेत्र में अचानक से अतिरिक्त काम का बोझ उठाना पड़ सकता है। कामकाजी महिलाओं को आफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। प्रेम संबंधों में बहुत सोच-समझकर सावधानी के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा यह आपकी सामाजिक बदनामी का कारण भी बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय अपने जीवनसाथी के लिए भी निकालें। माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।


उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें। यदि प्रतिदिन न कर पाएं तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।


कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह तमाम तरह की खुशियों और सफलता को लिए हुए है। इस सप्ताह आप कड़ी मेहनत की बदौलत अपने सपनों को साकार करने में कामयाब रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। वहीं इष्ट-मित्रों की मदद से आय के नये स्रोत बनेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में फैसला आपके पक्ष में जाएगा। इस सप्ताह अच्छी सेहत और सकारात्मक मनस्थिति आपके भीतर जीवन में बेहतर से बेहतर करने को प्रेरित करेगी। व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। किसी नई योजना में धन निवेश भी कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता या सरकार से लाभ की प्राप्ति संभव है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। संभव है कि प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो जाए। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। लंबे अरसे बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात भी संभव है।


उपाय : प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें और प्रसाद में खीर का भोग लगाएं।


सिंह

सिंह राशि को इस सपताह कार्य विशेष में किये गये प्रयासों में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति की मदद से आप संपत्ति से जुड़े विवाद को सुलझाने में कामयाब रहेंगे। लोगों के साथ बेहतर संबंध या फिर कहें बेहतर तालमेल बनाए रखने के कारण आपको न सिर्फ आपका सम्मान बढ़ेगा बल्कि उससे आप व्यावसायिक लाभ उठाने में भी कामयाब रहेंगे। इष्ट-मित्र की मदद से कांट्रैक्ट पर काम करने वालों को कोई बड़ा काम मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके सामने अचानक से कुछ बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। किसी कार्य अथवा जरूरत से जुड़ी चीज को खरीदने के लिए जेब से ज्यादा धन खर्च करने पर आर्थिक चिंता घेरे रहेगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और मजबूत होगा। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है।


उपाय : भगवान विष्णु की साधना करें और गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को चने की दाल और गुड़ का दान करें।


कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। विदेश से जुड़े काम करने वालों को इस सप्ताह मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। किसी कार्य विशेष को लेकर बड़ा निर्णय लेते समय आपको भाई-बहन एवं माता-पिता आदि का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में काम और मौज-मस्ती की सांसारिक खुशियों से जी भर जाने के बाद अब आप भौतिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों की ओर ध्यान देंगे। इस दौरान संतान पक्ष को लेकर कुछेक चिंताएं सताएंगी। साथ ही साथ माता की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। हालांकि आपको यह समझना होगा कि चीजें अपने समय चक्र के अनुसार ही पूरी होंगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में मित्रों अथवा लव पार्टनर के साथ समय हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।


उपाय : प्रतिदिन गणपति की साधना और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। श्री गणेश जी की पूजा में प्रतिदिन दूर्वा अवश्य चढ़ाएं।


तुला

तुला राशि के लिए जातकों को इस सप्ताह अपनी तीखी जुबान व गरम मिजाजी पर काबू रखना होगा, अन्यथा आपके बनते हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं। साथ ही साथ आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप अपना ईगो पीछे रखकर लोगों के साथ जुड़ते हैं तो आप हारी हुई बाजी भी जीतने में कामयाब हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको नया नौ दिन और पुराना सौ दिन की कहावत को अच्छी तरह से याद रखना होगा। भूलकर भी नये दोस्ती के चक्कर में पुराने मित्रों की उपेक्षा न करें। इसके साथ आपको अपनी दिनचर्या को ठीक रखते हुए खान-पान का विशेष ख्याल रखना होगा, अन्यथा आपको सेहत संबंधी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। लापरवाही के चलते आपकी कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभर सकती है। प्रेम संबंधों में जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर की जिंदगी में दखल देना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपका लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर उसके प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।


उपाय : भगवान विष्णु की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। प्रतिदिन खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालें।


वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। व्यवसाय या फिर किसी योजना में सोच-समझ कर धन निवेश करें। किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तालमेल बिठाकर चलें और छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। पारिवारिक समस्या से आंखें चुराने की बजाय समझदारी के साथ उसका समाधान खोजने की कोशिश करें। घरेलू मामले को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी बिल्कुल न करें। इस सप्ताह आपको अपनी महत्वकांक्षाओं एवं परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिये काफी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। युवाओं को मौज-मस्ती करते समय जोश में होश खाने से बचना चाहिए अन्यथा छोटी सी लापरवाही की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सेहत का विशेष रूप से ख्याल रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर उपजी गलतफहमी या असहयोग आपकी मानसिक पीड़ा का बड़ा कारण बन सकता है। कठिन समय में जीवनसाथी का साथ संबल प्रदान करेगा।


उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और बजंरग बाण का पाठ करें।


धनु

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में आपको छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनसे पार पाने में कामयाब हो जाएंगे। कामकाज के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपने सेहत और सामान दोनों का पूरा ख्याल रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका आपका धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब मन लगेगा। इस दौरान आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करना होगा। इस दौरान व्यवसाय में धन का लेन-देन करते समय खूब सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार रिस्क लेने से बचें। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी और कठिन परिस्थितियों में आपका लव पार्टनर आपके साथ तन-मन और धन के साथ खड़ा रहेगा। परिवार और पत्नी के साथ विशेष रूप से तालमेल बनाए रखने से घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा।


उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और शनिवार के दिन शनि संबंधी चीजों का दान करें।


मकर

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह बात-बात पर दूसरों की गलतियां निकालने की आदत से बचना होगा। यदि आप अपनी इस आदत पर कंट्रोल कर पाने में नाकामयाब रहते हैं तो कठिन श्रम और सौभाग्य से बना काम हो या फिर आपके अच्छे संबंध, वे प्रभावित हो सकते हैं। यहां तक कि सालों से बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं। कार्यक्षेत्र में इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपका हास किसी के परिहास का कारण न बन जाए। साथ ही साथ गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहें। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज या फिर व्यवसाय को लेकर अत्यधिक व्यस्तता रह सकती है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले लंबे खिंचने से आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है। प्रेम-प्रसंग में एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें। संतान पक्ष की पढ़ाई को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। धार्मिक कार्य आदि में मन लगेगा। जीवनसाथी के साथ तीर्थयात्रा भी संभव है।


उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और बेलपत्र या शमी से पूजन करें।


कुंभ

सप्ताह की शुरुआत स्वजनों के साथ मौज-मस्ती करते हुए होगी। परिवार अथवा परिचित के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। लंबे समय बाद किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात संभव है। सप्ताह के मध्य में आपको घर की मरम्मत या फिर नवीनीकरण करवाने में जेब से ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कुछेक देरी हो सकती है। इस दौरान आपको कार्यों में सफलता की प्राप्ति के लिए अतिरिक्त श्रम और प्रयास करने होंगे। भाई-बहनों के साथ तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति के लिए आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना होगा। प्रेम संबंधों में किसी तरह की गलतफहमी से बचेंं। खास तौर पर दूसरों के बहकावे में न आएं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी अपेक्षाओं की अनदेखी न करें। कामकाज के सिलसिले में भागदौड़ करने के साथ अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें।


उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें और 'ॐ शं शैनश्चराय नम:' मंत्र का जप करें।


मीन

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की तारीफ करेंगे और जूनियर आपके लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। लंबे समय से रुके हुए कार्य के सिद्ध होने की संभावना है। इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में लंबे समय से अटका धन अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है। पुरानी व लंबित पड़ी समस्याओं का संतोषप्रद समापन होगा। सहोदर भाई-बहनों के साथ तालमेल बना रहेगा। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। नई संपत्ति के क्रय के भी योग बन सकते हैं। हालांकि जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेते समय बड़ों से या फिर शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। परिजन आपके प्रेम संबंध पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। संतान पक्ष की उन्नति होगी। सेहत सामान्य रहेगा।


उपाय : प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे में रोली, चावल डालकर जल दें। साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

शनिवार, 29 जनवरी 2022

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया जनसंपर्क




 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया। जहां उन्हें जनता का पूर्ण सहयोग मिला ।महिलाओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया, साथ ही युवाओं द्वारा पूरे जोश के साथ उनके साथ जनसंपर्क किया गया।

नाहिद हसन धमकी दे रहा है, 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी : योगी आदित्यनाथ



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भी ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा-‘चिंता मत करिए! कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा।’ योगी आदित्यनाथ ने  ट्वीट किया, चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी' इससे पहले मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को एक बार फिर तमंचावादी पार्टी करार देते हुए कैराना के प्रत्याशी को भी चेताया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा-‘कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी नाहिद हसन धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है! मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी...।’ उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए यह भी कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर ‘बख्श दो’ की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान की पत्नी ने मांगे वोट


 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा के अंतर्गत गठबंधन के प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान की धर्मपत्नी यशिका चौहान ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर अपने पति के लिए वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति एवं समर्थक मौजूद रहे। 

मीरापुर विधानसभा के मोरना चंदन चौहान ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन

 

मुजफ्फरनगर । मोरना में शुक्रताल मार्ग पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में गठबंधन प्रत्याशी चन्दन चौहान ने कहा कि उनके दादा स्व.नारायण सिंह व स्व.पिता संजय चौहान को क्षेत्र की जनता ने हमेशा सम्मान दिया है उन्हें क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है रालोद व सपा कार्यकर्ताओं की महनत के वह आभारी हैं प्रदेश में अखिलेश व जयन्त चोधरी की सरकार बनने जा रही है उनका आवास जिला मुख्यालय पर है क्षेत्र में आने के लिये उन्हें मात्र थोड़ा सा समय लगता है बाहरी प्रत्याशी के आवास तक जाने में किसान का एक बोगी गन्ना बिक जायेगा वही प्रत्याशी चन्दन चौहान को मंच पर हल भेंट किया गया ।इस अवसर रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ,डॉ अमित ठाकरान सपा ब्लॉक् अध्यक्ष मुन्ना ककराला,रालोद ब्लॉक अध्यक्ष संदीप गुर्जर ,कैप्टन ज्ञानेंद्र ,अजय कुमार, वरुण कुमार, सपा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह,राजीव राठी, शमशेर मलिक, मोहम्मद नवाब ,अलीशेर अन्सारी ,रजनीश यादव ,रमा नागर परविंदर बालियान ,राजपाल सिंह शाहरज़ा नकवी ,मौलाना नजर ,डॉ खुशनसीब ,शाहनवाज प्रधान ,अय्यूब अली उर्फ टीटू मलिक ,सोहेल मलिक,ज़िया चौधरी, राजकुमार यादव,अल्तमश राजा,मुशर्रफ अन्सारी,धर्मेन्द्र तोमर,असद पाशा,मयराजुद्दीन तेवड़ा,राशिद मलिक,सतेंद्र सैनी,हवा सिंह,विकुल चौधरी, अब्दुल्ला कुरैशी,ललित भोकरहेड़ी, ललित कटारिया,अजीत राठी,हाजी लियाकत कुरैशी, सतवीर प्रजापति, श्यामलाल बच्ची सैनी,रामशरण कश्यप,इरशाद गुर्जर,विकास चोधरी,मरगूब मलिक,सर्वेन्द्र राठी भाकियू ,अजय चेयरमैन भोकरहेड़ी,ओमबीर सिंह बाबा,प्रवेज़ रहकडा,जानू प्रधान,अफ़ज़ल काज़ी आदि मौजूद रहे।
 

आईआईए ने अमित शाह को दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के मुज़फ़्फ़रनगर आगमन पर इण्डियन इण्डस्ट्रीज़ एसोसिएशन मुज़फ़्फ़रनगर चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर द्वारा एक ज्ञापन उद्योगों की प्रगति एवं सुगम संचालन हेतु आठ बिंदु का सुझाव पत्र सौंपा व उत्तरप्रदेश में उद्योगों को अनुकूल माहौल भय मुक्त वातावरण के लिए आभार व्यक्त किया । मुख्य माँगो में स्नातक की तरह विधान परिषद में सूक्ष्म व लघुउद्योगों का प्रतिनिधित्व, लीज़ होल्ड भूमि को फ़्री होल्ड करना , सोलर को प्रमोट करने के लिए नेट मीटरिंग, विकास प्राधिकरण द्वारा उद्योगों को सिर्फ़ निर्माणाधीन भवन पर ही विकास शुल्क लिया जाए व सरल क़ानूनी प्रक्रिया हो जिस से किसी भी क़ानूनी विवाद के लिए व्यक्ति लम्बी प्रक्रिया के कारण उदासीन ना हो आदि समस्याओं से अवगत कराया। 

गौरव स्वरूप ने परिवार को तोड़ने का काम किया है: अनुज़ स्वरूप बंसल

 


मुजफ्फरनगर । बड़े भाई गौरव स्वरूप के समाजवादी छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद परिवार द्वारा प्रेस वार्ता की गई। 

शहर में स्थित परिवार के सदस्य के आवास पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। कुछ जगह परिवार के टूटने की बात सुनी गई है। जिसके चलते स्वरूप परिवार आज प्रेस वार्ता कर रहा है। सर्व समाज व तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि गौरव स्वरूप ने जो निर्णय लिया है। उनका व्यक्तिगत निर्णय है। गौरव स्वरूप द्वारा परिवार को तोड़ने का काम किया गया है। उनके निर्णय में परिवार का कोई समर्थन नहीं है। वह परिवार के जिम्मेदार सदस्य हैं। सुख दुख में हम एक दूसरे के साथ हैं। स्वरूप परिवार एक है और पूरा कुटुम्ब सदर विधानसभा 14 से प्रत्याशी सौरव स्वरूप उर्फ बंटी के साथ है। प्रेस वार्ता में आशुतोष स्वरूप बंसल, शंकर स्वरूप बंसल, अजय स्वरूप बंसल, अनुज स्वरूप बंसल, वैभव स्वरूप बंसल, राघव स्वरूप बंसल, सिद्धार्थ स्वरूप बंसल, अभिनव स्वरूप बंसल, चेतन स्वरूप बंसल, मनोज स्वरूप बंसल, प्रदीप सराफ, मोंटी, तिलोकचंद, संजय बंसल, विश्वनाथ बंसल, रजनीश बंसल, सहित बड़ी संख्या में पूरा कुटुंब मौजूद था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...