रविवार, 26 दिसंबर 2021

समाजसेवियों ने मनाई महापुरुषों की जयंती

 


मुजफ्फरनगर । पंडित मदनमोहन, अटलबिहारी वाजपेयी व तुलसी जयंती पर समाजसेवी मनीष चौधरी व समाजसेवी लोगों ने फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया। शनिवार को भोपा रोड पुल के निकट स्थित श्रीराम भवन पर पंडित मदन मोहन मालवीय की 160वीं जयंती, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती, तुलसी पूजन दिवस तथा महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर मनीष चौधरी ने पंडित मदनमोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी व महाराजा सूरजमल के कुछ प्रसंग भी बताएं। कार्यक्रम में लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सतेंद्र सैलान एडवोकेट जिला बार संघ, नवीन कश्यप, पंडित मनसुख शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, अशोक गुप्ता, विकास कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट सदस्य सिविल बार एसोसिएशन, पंडित शेखर जोशी, पं. रामानुज दूबे, राजकुमार कालरा, अंकित कश्यप, विशाल वर्मा, तेजपाल राणा व मोनू धीमान आदि मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...