बुधवार, 29 दिसंबर 2021

बाहरी प्रत्याशी का बायकाट करने का ऐलान


खतौली। आज गुर्जर महासभा के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में गुर्जर सम्मेलन बुलाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर रामपाल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता भोपाल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, नेपाल सिंह कसाना,  प्रोफेसर रामपाल सिंह,  डॉक्टर कलम सिंह, ओमपाल सिंह चौहान, संदीप गुर्जर आदि रहे।  कार्यक्रम का सफल संचालन जय किसान आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में गुर्जरों द्वारा तीन प्रस्ताव सभा मे रखे गए। हमारे समाज को जो भी पार्टी समाज की संख्या के हिसाब से टिकट में हिस्सेदारी देगी उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा। बाहरी प्रत्याशियों को समर्थन बिल्कुल नहीं दिया जाएगा तथा टिकट समाज की सलाह से दिया जाए। समाज के एक से अधिक प्रत्याशी होने की दशा में स्थानीय प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा इसके लिए एक 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जो राजनीतिक पार्टियों को टिकट के लिए नाम सुझाव देने का काम करेगी सभा में बोलते हुए पुष्पेंद्र कुमार जी ने कहा राजनीतिक पार्टियां आज केवल खतौली विधानसभा की भीड़ देख ले और इससे अंदाजा लगाएं कि जो भी पार्टी हमारे समाज को नजरअंदाज करेगी उसका विरोध किया जाएगा सभी पार्टियों को हमारे उम्मीदवारों को उचित औसत में टिकट देने का काम करें तथा सरकार बनने पर मंत्रिमंडल में उसी औसत से मंत्री बनाने का काम करें।

सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका सेवक हूँ टिकट मिले या न मिले लेकिन समाज के विकास व हितों की लड़ाई आपके बीच मे रहकर हमेशा लड़ाई लड़ता रहूंगा। आपका प्यार व आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे ऐसी आशा करता हूँ।प्रोफ़ेसर रामपाल सिंह ने सभी प्रस्ताव पर सभा मे उपस्थित भीड़ से हाथ उठवाकर समर्थन लिया तथा घोषणा की कि इसका पूरा समाज पालन करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हटवाड़ा से जगत सिंह बाबा रतन सिंह ,पप्पू प्रधान,सन्तरपाल प्रधान,तिलकराम, बबली हाजीपुर,त्रिभुवन प्रधान, हरेंद्र प्रधान,तिलकराम प्रधान,राजबीर सिंह एडवोकेट, दिमाग सिंह एडवोकेट, कंवरपाल मुखिया,ऋषिपाल प्रधान,अमित अंति, धर्मप्रधान,ओमपाल प्रधान ,पायलट राणा,दिनेश राणा,प्रह्लाद राणा,रामबीर प्रधान,पवन प्रधान,प्रमोद कडली, ओमबीर पटवारी,शिवकुमार ,मिंटू डेढा, कंवरपाल प्रधान,अनुज प्रधान,बीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...