सोमवार, 13 दिसंबर 2021

शहर आर्य समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के प्रयास की सूचना से हडकंप


 मुजफ्फरनगर । शहर के बीच आर्य समाज शहर की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के विवाद की सूचना से हडकंप मच गया ।

बताया गया है कि शहर आर्य समाज मन्दिर में पिछले काफी समय से मुकेश आर्य संस्था के पदाधिकारी है। सोमवार को कुछ लोग आर्य समाज मन्दिर में कब्जे की नियत से पहुंच गए। उन्होंने अपना अधिकारी जमाने की कोशिश की। मामले की सूचना मुकेश आर्य ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि कुछ लोग आर्य समाज मन्दिर में कब्जा करने की नियत से पहुंचे थे, लेकिन उनके पास किसी तरह के कागजात नहीं मिले। उन्हें कागजात लेकर थाने पर बुलाया गया है। इस संबंध में मुकेश आर्य की तरफ से थाने पर तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...