मंगलवार, 28 दिसंबर 2021
नाम लिए बिना संजीव बालियान पर भडके राकेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों के साथ सत्ताधारी दल को घेरने के भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में विकास के नाम पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने मंत्री संजीव बालियान का नाम लिए बगैर कहा कि वे जानते हैं कि जिला पंचायत कौन चला रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित सदस्यों के साथ किस तरह भेदभाव कर सकते हैं। चुनाव के समय से ही भाकियू के साथ मिलकर मोर्चा खोले हुए हैं। जिला पंचायत में विपक्षी सदस्य विकास कार्य के लिए पैसा न देने का आरोप लगा रहे हैं। दो दिन पूर्व जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से मिलकर आरोप लगाया था कि विपक्ष के 13 जिल पंचायत सदस्य ऐसे हैं, जिनके साथ क्षेत्र के विकास पर भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना था कि उनके क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी विकास कराने में भेदभाव बरत रहे हैं। इसके बाद घोषणा की गई थी कि सभी सदस्य मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में भाकियू के बैनर तले धरना देंगे। मंगलवार को भाकियू के बैनर तले किसानों और जिला पंचायत के 13 सदस्यों ने कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। इसमें राकेश टिकैत के अलावा जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी आदि मौजूद थे। बाद में धरना समाप्त कर दिया गया।
Featured Post
बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी
बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें