बुधवार, 29 दिसंबर 2021

नई मंडी थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 


मुजफ्फरनगर । मकान मालिक के साथ शराब के नशे में हुई गाली-गलौज और हाथापाई के बाद मकान मालिक से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में किराए पर बड़े मवाना के एक गांव निवासी गौरव ने मकान मालिक के साथ गत रात्रि शराब का सेवन किया। जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज व हाथापाई हुई। मकान मालिक की गाली क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने मकान मालिक के साथ ही गाली गलौज के बाद अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली।जब काफी आवाज लगाने के बाद युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों में हलचल मच गई ।परिजनों ने पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर दरवाजे को तुड़वाया अंदर का आलम देखकर परिवार के होश उड़ गए। युवक फंदे पर लटका हुआ था।जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...