मुजफ्फरनगर में इस भाजपा नेता के परिवार पर टूटा कहर

 


मुज़फ्फरनगर। आज सुबह दर्दनाक हादसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता के भाई की कार नहर में गिरने से उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पत्नी की मौत हो गई। 

चरथावल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य संजय धीमान के भाई की कार चरथावल क्षेत्र के ग्राम चौकडा पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में डूबने से पत्नी की मौत हो गई, जबकि भाजपा नेता संजय धीमान के भाई की हालत गंभीर बनी हुई हैं। बताया गया रहा है कि वे शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी भाजपा नेता सजंय धीमान उर्फ बानी के भाई की कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचने के साथ ही जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति को 6 वर्ष की सज़ा

मुज़फ्फरनगर। गत 17 अगस्त 2017 को थाना तितावी के ग्राम धौलरा में पत्नी रखी के उत्पीड़न से परेशान आत्महत्या करने के मामले में आरोपी पति  अनुज  क...