गुरुवार, 11 नवंबर 2021

पिता की हत्या में पुत्र और उसके साथी को गिरफ्तार किया

 


मुजफ्फरनगर। पिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार तीन नवंबर को हिमाशु पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम पचैण्डा के ईख के खेत मे स्थित कुए के अन्दर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर थाना नई मण्डी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास आरम्भ कर दिये। अज्ञात शव की पहचान परवेन्द्र पंवार पुत्र धर्मपाल नि0 भावसी थाना कांधला जनपद शामली हाल पता शान्ति नगर थाना नई मण्डी के रुप में हुई। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा शांति नगर से दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक पुत्र परवेन्द्र नि. शांति नगर थाना नई मंडी व निशान्त पुत्र विश्वास निवासी आदर्श कालोनी थाना नई मंडी हैं। उससे नाजायज चाकू व आला कत्ल गमझा बरामद किया गया। 

 पूछताछ में अभियुक्त कार्तिक ने बताया कि परवेन्द्र पवार मेरे पिता थे, अक्सर घर में शराब पीकर लडाई झगडा करते रहते थे। इस पर हमने कई बार समझया तथा नशा मुक्ति केन्द्र भी लेकर गये थे, लेकिन वहा से भी भाग गये। इस पर मैने आपने दोस्त निशांत की सहायता से अपने पिता परवेन्द्र पवार को गला घोंटकर मार दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...