गुरुवार, 11 नवंबर 2021

सभासदों से पंगा, चेयरमैन ने दिए बोर्ड बैठक बुलाने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार के साथ हुए पंगे के बीच पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी  हेमराज सिंह को दिए निर्देश देते हुए कहा कि 2 दिन में विशेष बोर्ड बैठक हेतु एजेंडे का प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सभासद नाराज हैं। उन्होंने पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को ज्ञापन देकर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की थी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने ईओ को बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर प्रस्ताव पास किए जाने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...