गुरुवार, 11 नवंबर 2021

महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने वाले 'साहब' गिरफ्तार


लखनऊ। सचिवालय में महिला कर्मी से अश्लीलता के मामले में आरोपी अनु सचिव इच्छाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अनु सचिव इच्छाराम के खिलाफ महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में हुसैनगंज थाने में 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें संविदा कर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उसने उक्त अधिकारी का अश्लील हरकत करने का वीडियो भी वायरल किया था। पीड़िता 2013 से संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर है। बापू भवन सचिवालय में बैठने वाले इच्छाराम यादव के खिलाफ मामले का संज्ञान पुलिस कमीश्नर डीके ठाकुर ने लिया। इसके बाद  उनके निर्देश पर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...