शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया।

महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के गौरव कार्यकर्ता का अभिमान हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव सम्मेलन करने आ रहे है सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाना है ओर प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने को चर्चा हुई की जानकारी दी। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहां की ये हमारा सौभाग्य है कि मुजफ्फरनगर की धरती पर हमारे सबके गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  अखिलेश याद 18 तारीख मै बुढ़ाना आ रहे है इस दिन हमे सम्मेलन मै ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पहुंचकर ये दिखा देना है कि समाजवादी पार्टी 2022 मै पूरी ताकत के साथ सत्ता मै आ रही है इसके साथ साथ हमे नई वोट बनवाने पर भी ध्यान देना होगा  इसके लिए सभी को अभी से कमर कसनी होगी और 10 दिन के अंदर हर कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर कम से कम 30 वोट और अधिकतम कितनी भी बनाने पर जोर देना होगा तभी हम मजबूत होंगे। जनार्दन विश्वकर्मा, मेहमूद आलम, पवन पाल,टीटू पाल,फराज अंसारी,अलका शर्मा,तरुण सौदे एड,महक सिंह बाल्मीकि,आसिफ हब्बरी, सलीम अंसारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण* द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विचार रखे गए और ज्यादा से ज्यादा संख्या मै पंहुचने का वायदा किया गया।    

बैठक मै मुकेश वशिष्ठ,दिलशाद अंसारी, शशांक त्यागी रचित गोयल मुकुल त्यागी धीरज शर्मा नरेंद्र ठाकुर सविता बाल्मीकि, सोनू सिंह अंशुमन एडवोकेट जानू बाल्मीकि अमित शील,दिलशाद,ऋषभ जैन,राहुल धींगान,अनिरुद्ध बालियान,पीयूष मुंदभर,विजय,दीपक आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...