शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, कई घायल


 मुजफ्फरनगर। हाईवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक दिल्ली के रहने वाले थे। हादसा मेरठ-हरिद्वार हाइवे पर देर रात हुआ। छपार में हाईवे पर स्थित बरला गांव में हरिद्वार से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से कूदकर हरिद्वार की ओर से आ रहे कैंटर से टकरा गई। जिससे कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि चौथा घायल हो गया। हादसे के बाद कुछ देर तक हाइवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवे पर यातायात सुचारू कराया। यह हादसा शुक्रवार की देररात हुआ है। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी थी।जिन तीन युवकों की मौत हुई हैं उनमें सुधीर पुत्र सोमपाल, मोनू पुत्र प्रकाश व शैलेश पुत्र रामप्रकाश निवासी राजौरी गार्डन नई दिल्ली हैं जबकि घायल युवक का नाम हर्ष पुत्र सुरेंद्र है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में केंटर का चालक भी घायल है। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्‍या में लोग एकत्रित हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई थी।

मृतकोंं के परिजनों का हादसे की सूचना दे दी गई है। चारों युवक कार से हऱिद्वार जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के मोबाइल और अन्य समान थाने में जमा कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक सभ मृतकों के परिजन थाने पहुंच चुके थे।

वहीं एक अन्य घटना में छपार के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी अनुज कुमार अपने साथी मोंटी के साथ शुक्रवार देर शाम बाइक पर सवार होकर बरला से मोरना जा रहे थे। जैसे ही ये लोग बरला-बसेड़ा मार्ग स्थित रोटी-प्लांट के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर-ट्राली सहित फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...