शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

छोटू राम डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने की जमकर गुंडागर्दी

 





मुजफ्फरनगर । सर्कुलर रोड पर स्थित कॉलेज में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया, साथ ही पुलिस के साथ हुई जमकर नोकझोंक हुई ।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकुलर रोड स्थित छोटू राम डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षकों सहित पुलिस का अपमान किया गया। राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को देख लेंगे तक की धमकी दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की परंतु गुस्से में आपे से बाहर हुए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के साथ भी जमकर बदतमीजी की गई यह सभी कार्य राष्ट्रीय लोक दल के सुधीर भारतीय के मौजूदगी में किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...