रविवार, 3 अक्टूबर 2021

योगी सरकार में ना कोर्ट के आदेश ना कोई कानूनी फरमान दंबग ने देर रात दूध की डेरी पर खुद ही चलवा दिया बुलडोजर

 



मुज़फ्फरनगर। सूबे की योगी सरकार में दंगो की दंबगई आई सामने कोतवाली क्षेत्र के माता वाली गली में 40 वर्षो से दूध की ढेरी कर रहे बाबु राम जी की दुकान पर दुकान मालिक मतलूब अंसारी ने देर रात चलवाया बुलडोजर दुकानदार बाबुराम को हुआ लाखो का नुकसान दंबग मतलूब को नही है कानून का डर इससे पहले भी पीड़ित बाबुराम को मतलूब दे चुका है धमकी दुकान जबदस्ती खाली कराने के लिए मतलूब ने चलवाया बुलडोजर पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की माँग करी है। 

सूचना पर मौके पर पहुचे राम लीला टिल्ला चौकी इंचार्ज ब्रहमजीत सिंह ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक ने मौके पर पहुच पीड़ित को दिया आश्वासन योगी सरकार में नही होगी गुंडागर्दी बर्दास्त दबंगो पर कानूनी कार्यवाही होगी

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...