शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

देहरादून में पकडा गया फर्जी लेफ्टिनेंट


देहरादून । उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स  ने खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताने वाले सचिन अवस्थी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 

सूत्रों के मुताबिक फर्जी लेफ्टिनेंट फर्जी स्टार लगी यूनिफॉर्म पहनकर और फर्जी आईकार्ड लेकर संवेदनशीलल इलाकों में घूम रहा था. टास्क फोर्स को खबर मिली थी कि खुद को लेफ्टिनेंट बताने वाला शख्स देहरादून और उसके आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूम रहा है. जिसके बाद वहां पहुंचकर टास्क फोर्स ने फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड टास्क फोर्स ने एक सीक्रेट जगह ले जाकर सचिन अवस्थी से सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद खुलासा हुआ कि वह लेफ्टिनेंट बनकर लोगों को नौकरी का लेटर देता था. इसके एवेज में वह उनसे बड़ी रकम ऐंठता था. जांच में आरोपी सचिन के घर से एक लैपटॉप मिला है. उसमें फर्जी नौकरी से संबंधित डॉक्युमेंट्स मिले हैं. इसके साथ ही उसके घर से नकली यूनिफॉर्म और फर्जी आईकार्ड भी मिला है. एसटीएफ उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...