शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा जिला क्षय रोग विभाग में टीवी से ग्रस्त बच्चों को लिया गोद

मुज़फ्फरनगर। वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा जिला क्षय रोग विभाग में टीवी से ग्रस्त 0 से 18 वर्ष 10 बच्चों बच्चों को ट्रस्ट के द्वारा गोद लिया हुआ है उसी कड़ी में आज टीवी से ग्रसित 10 बच्चों को एक माह की प्रोटीन युक्त एवं जरूरत की खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण किए गए इसके साथ-साथ गोद लिए हुए 10 बच्चों को ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर जरूरत के सामान के साथ साथ उनके चल रहे उपचार पर समय से दवाई लेना, खानपान प्रबंधन एवं दैनिक क्रियाकलाप पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि गोद लिए गए बच्चों को जल्द से जल्द टीवी से निजात मिल सके,सरदार बलजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी बताते हैं कि सभी समाजसेवी संस्थाओं को इस नेक काम में अपनी सहभागिता करनी चाहिए इसी क्रम में ट्रस्ट के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य जी द्वारा लगातार सेवाएं जारी है उक्त कार्य में डाॅ नरेंद्र कुमार (उप जिला क्षय रोग अधिकारी),अतुल भारद्वाज (उप पर्यवेक्षक),ओमपाल सिंह (उप पर्यवेक्षक), डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता डी टी ओ, डॉ नरेंद्र गुप्ता डिप्टी डी टी ओ, साहबान उल हक डी पी सी, प्रवीन कुमार डी पी पी एम सी, विपिन शर्मा एस टी एस डिस्ट्रिक्ट टी बी हॉस्पिटल, एडवोकेट संदीप दास एसएस दास चैरिटेबल ट्रस्ट, कवि नेमपाल प्रजापति (रिटायर्ड कानूनगो), दीपक योगाचार्य (समाजसेवी) उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया रस से संबंधित सभी उपस्थित रहे और लगातार आने वाले समय में टीवी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर सेवा निभाने में वचनबद्ध है




 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...